
Case on four including officer beaten up brutally
बालाघाट (ब्यूरो)। बैहर में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जयस्तंभ चौक पर हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई की है। इस मामले में नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अंबिका प्रसाद त्रिपाठी, उनके बेटे राजा, नितिन और बीजेपी नेता मनीष तिवारी पर केस दर्ज किया गया है।
वीडियो में दिख रहा है
थाना प्रभारी सुनील उईके ने बताया कि शनिवार को नरसिंह टोला निवासी विनायक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की अंबिका त्रिपाठी की बाइक से मामूली टक्कर हो गई। इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले हाथापाई हुई, फिर आरोपियों ने विनायक को लाठी और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी, युवक को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर राजा त्रिपाठी, मनीष तिवारी, अंबिका त्रिपाठी और नितिन सभी बैहर निवासी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपी अभी फरार हैं।
युवक को पीटते हुए आरोपियों ने उसे घसीटा भी।
युवक की हालत गंभीर, नागपुर रेफर
मारपीट में घायल विनायक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। विनायक के चाचा संजय कुमार बम्मी ने बताया कि उसे बालाघाट से नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उसके साथ जानवरों की तरह मारपीट की गई। सिर से खून निकलना बंद नहीं हो रहा है। उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जबकि इस मामले में आरोपियों पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज होना चाहिए था।मारपीट के आरोपी अंबिका प्रसाद त्रिपाठी 15 सालों से बैहर नगर परिषद में कार्यरत हैं। एक आरोपी मनीष तिवारी बैहर अस्पताल में फार्मासिस्ट है।
नियमानुसार कार्रवाई होगी
इस मामले में नगर परिषद सीएमओ दिलीप बाड़भुंजे ने कहा कि बैहर से बाहर होने के कारण मुझे आरआई के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी नहीं है। अगर इस तरह की कोई जानकारी आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एक कहानी ऐसी भी
पीड़ित युवक विनायक बम्हे नरसिंगटोला बैहर निवासी है। जिसे मानसिक रूप से विक्षिप्त होना बताया जा रहा है। पीड़ित युवक विनायक ब्रम्हे बैहर के जयस्तंभ चैक के पास खड़ा था। तभी नगर पालिका बैहर में राजस्व विभाग के निरीक्षक राजा त्रिपाठी, अस्पतालकर्मी मनीष तिवारी, अंबिका त्रिपाठी और नितिन सभी ने उसे घूरकर देखता है कहकर, विनायक की जमकर पिटाई कर शुरू कर दी। जहां उन्होने युवक पर खूब लाठी,डंडे, प्लास्टिक पाइप और रस्सी से वार किये।एक युवक ने सड़क पर उसे खींचते हुए भी दिखाई दिया। उसे तब तक पिटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हुआ।