
Case of tactic domination reached high court
राष्ट्रमत न्यूज,बिलासपुर। एक तरफ सरकार कह रही है कि युक्तियुक्त करण के तहत स्कूल बंद नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों का वहीं तबादला किया जा रहा है जहां अतिशेष शिक्षक हैं अथवा शिक्षक नहीं हैं। सरकार की तबादला नीति के खिलाफ शिक्षक हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। शिक्षकों का आरोप है कि नियमों के खिलाफ काउंसलिंग की गयी है। अपील का मौका नहीं दिया गया।
अपील करने का मौका भी नहीं
छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को 34 शिक्षकों और संघ अध्यक्ष संजय तिवारी ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर काउंसलिंग की जा रही है। उन्हें अपील करने का मौका भी नहीं दिया जा रहा है।
युक्तियुक्तकरण पर रोक लगाने की मांग
उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 309 और भर्ती नियम 2019 का हवाला देते हुए कहा कि बिना किसी संशोधन के यह आदेश जारी कर दिया गया है, जो विधिसम्मत नहीं है। याचिका में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।साथ ही, याचिकाकर्ताओं ने कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाए जाने पर भी आपत्ति जताई है।