
Car fell in to a ditch after hitting the bridge two killed three injured
रीवा। कार में सवार पांच युवक गोविंदगढ़ की ओर जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण कार पुल से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, तीन घायल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक कृष खटिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक राजीव रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
तीन युवक गंभीर, आईसीयू में भर्ती
घायलों में ऋषभ चिकवा, राज खटिक और एक अन्य युवक शामिल हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सभी कार में सवार होकर गोविंदगढ़ की तरफ जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना था। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।