
Car entered in chowmin cart,three pepole including couple injured
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।बालाघाट के संत भूरा भगत चौक पर बीती रात एक शराबी कार चालक ने चाऊमीन के ठेले में कार घुसा दी। ज्यादा नशे में था। कार को संभाल नहीं सका। अनियंत्रित हो जाने से हादसे में ठेला लगाने वाले दंपति और कार चालक घायल हो गए। लोगों का कहना है कि कार डेंजर रोड से आ रही थी। कार का ड्राइवर टर्निग नहीं ले सका। घायलों की पहचान सुधीर सोनेकर, उनकी पत्नी सरस्वती सोनेकर और कार चालक कैलाश चौधरी के रूप में हुई है। तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।
घायलों की स्थिति स्थिर
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शी रजनीश हजारी के अनुसार, डेंजर रोड से आ रही तेज रफ्तार कार टर्निंग नहीं ले सकी। कार सीधे ठेले में जा घुसी।
हादसे में आसपास की दुकानों में बैठे कुछ लोगों को भी मामूली चोटें आईं।कोतवाली पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। कार (नंबर CG 04 HM 6966) को जब्त कर थाने में रखा गया है। मामले की जांच जारी है।