
Buy new sheets but kept in boxes
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शकुंतला डामोर ने 30 अगस्त को परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर के ग्राम कान्हाटोला में संचालित आश्रम शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाला के बच्चों से उन्हें दी जा रही सुविधाओं और भोजन की जानकारी ली।
नई चादरें बिछायें
सहायक आयुक्त श्रीमती डामोर ने आश्रम में छात्रों के निवास की व्यवस्था का भी जायजा लिया । उन्होंने छात्रों के बिस्तर पर बिछे चादरों को देखकर अधीक्षक से पूछा कि उनके द्वारा नये चादर खरीदे गये हैं या नहीं। इस पर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नये चादर क्रय कर लिये गये हैं और बक्से में रखे हुए हैं। इस पर श्रीमती डामोर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक को निर्देशित किया कि बच्चों के बिस्तर की पुरानी चादरों को हटाकर उसके स्थान पर नई चादरें बिछायें और बच्चों को ओढ़ने के लिए दिये गये कंबल में कव्हर भी लगायें। उन्होंने आश्रम के बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिये।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें
सहायक आयुक्त श्रीमती डामोर ने बच्चों को अच्छी गणवेश दिलाने एवं बच्चों व आश्रम शाला की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि आश्रम शाला के नये भवन के लिए ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव जिला कार्यालय को शीघ्रता से भेजें। उन्होंने आश्रम शाला की शिक्षिकाओं से कहा कि शाला में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें।
कन्या छात्रावास का निरीक्षण
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शकुंतला डामोर ने 30 अगस्त को लांजी के अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के लिए छात्रावास में संचालित स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका से कहा कि स्मार्ट क्लास का संचालन नियमित रूप से होना चाहिए और छात्राओं की नीट, जेईई एवं क्लेट परीक्षा के लिए आनलाईन तैयारी करायें। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में छात्राओं को दिये जा रहे भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।