
Businessman shashank did sucide by tying a scarf with a fan
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक करोड़पति कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। जिले के मलाजखंड के पौनी निवासी शशांक पटले (30) ने अपने घर में पंखे से दुपट्टा बांधकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह सबसे पहले उनकी नानी ने उन्हें फांसी पर लटका देखा। पूछताछ में प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आया है।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का
मलाजखंड पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल की जांच की गई। मृतक शशांक परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी मां खाटूश्याम के दर्शन के लिए गई हुई हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।एसडीओपी करण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। पूछताछ में प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आया है। पुलिस मृतक के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाएगी। शशांक पटले के पिता गणेश पटले का 5 अगस्त 2019 में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। तब से शशांक ही पूरे कारोबार को संभाल रहे थे।