
bus-filled-with-baraatis-burnt
वारासिवनी। रामपायली थानाक्षेत्र के बासी गाँव में बरातियों से भरी बस धूं धूं कर जल गयी। बस में आग इंजन में शार्ट सर्किट के चलते लगी। बस में 45 बाराती सवार थे। बस के अंदर बैठे दो यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस की खिड़की के शीशे को तोड़कर बाहर कूद गए। जिससे उन्हें मामूली चोटें आई। कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। बस के फिटनेंस की अवधि तीन वर्ष पूर्व ही खत्म हो गयी थी। फिर भी बस सड़क पर दौड़ रही थी।
स्पार्किग की वजह से आग लगी
ग्राम के पूर्व सरपंच प्रदीप शरणागत ने बताया कि अंसेरा गाँव दुलीचंद तामेश्वर के बेटे की बारात लालपुर के मुकेश पटले की बस क्रमांक एमपी 20डी 0799 से खैरलांजी जनपद के चिचगांव गई थी। वापसी के दौरान देर रात्रि करीब डेढ़ बजे बासी गाँव स्थित इथेनाल प्लांट के करीब बस पहुंची तो उसके इंजन से स्पार्किग ही वजह से उसमें से चिंगारी निकलने लगी। बस ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस में आग पकड़ ली।
बस पूरी तरह जल कर खाक
आग तेजी से फैल पाती कि उससे पहले बस में सवाल सभी 40 यात्री बस से बाहर निकल आए। उसमें से दो यात्री डर कर खिड़की का कांच तोड़कर बस से कूद गए। जिससे दोनों को मामूली चोटें आई है। बस पूरी तरह जल कर खाक हो गयी।
बस का फिटनेस खत्म हो गया था
घटना के दौरान स्थानीय विधायक विवेक पटेल भी विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी उन्होंने बस को जलती देख कर तत्काल वारासिवनी के फायर अमले को फोन पर सूचना दी। फायर अमला पहुंच कर बस की आग को बुझाया।यह घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को हुई। बस क्रमांक एम पी 20 डी 0799 के संदर्भ में आरटीओ विभाग से जानकारी मांगी गयी। विभाग के अनुसार उक्त बस 6 जून 2012 को स्कूल बस के लिए दर्ज कराया गया था। यानी बस की आयु 12 साल 10 माह परिवहन विभिाग के अनुसार तय किया गया था। जिसकी फिटनेस अवधि तीन वर्ष पहले ही खत्म हो चुकी थी। उक्त बस पर टेक्स भी बकाया है।