
Bulldozers run on construction of fish family
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। भोपाल में ड्रग्स तस्कर शारिक मछली और उसके परिवार से जुड़े अवैध निर्माण पर प्रशासन का आखिर बुलडोजर चल गया। भोपाल में करीब सौ करोड़ कीमती की जमीन पर कब्जा था। मकान,फार्म हाउस और फैक्ट्री हो तोड़ा गया। प्रशासन ने बुधवार को राजधानी के अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली के चाचा शारिक मछली के खिलाफ भी एक युवती सामने आई। पीड़िता ने शारिक और उसके दो गुर्गों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग यौन शोषण और न्यूड वीडियो,फोटो वायरल के आरोप लगाए। शिकायत आनंद नगर चौकीमें की गई थी।
शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में
यहां करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान को तोड़ा गया। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर पहुंची। इनकी मदद से अवैध निर्माण हटाया गया।जिस सरकारी जमीन पर मछली परिवार ने कब्जा कर रखा है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है।बता दें, भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद यासीन का चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया।
घिनौना कृत्य अपराधी कर रहे
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद जैसा घिनौना कृत्य कई अपराधी कर रहे हैं, इसलिए भाजपा सरकार ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जहां-जहां गुप्त सूचनाएं मिल रही हैं, वहां पर कार्रवाई कर रहे हैं। जहां बेटियां खुलकर सामने आ रही है, वहां तो इनके हाथ-पैर और घरौंदे तक तोड़ रहे हैं।
सड़क के रास्ते नशे का सामान
रेप और ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गैमन मॉल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी।यासीन के मोबाइल में ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटता दिख रहा है। मोबाइल में युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो भी पाए गए। आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाने का काम करते थे। सड़क के रास्ते नशे का सामान लाया जाता था। इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग्स पहुंचाई जाती थी।