
Brother killd sister over chicken dispute
बालाघाट। जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में महिला फुलवन बाई उइके पर उसके चचेरे भाई दिलीप पंन्द्रे ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत मे घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घटना 21 जनवरी की रात्री करीब 8.30 बजे की है। विवाद की वजह मुर्गी को एक टुकने के नीचे ढंक कर रखने का था।
मुर्गी का एक टुकने के नीचे में रखने पर फुलवन बाई और दिलीप के बीच विवाद इतना गहराया कि आरोपी दिलीप नेे अपनी चचेरी बहन फुलवन बाई उइके पर कुल्हाड़ी से हमला कर,फरार हो गया। इस हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे लामता अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन महिला को जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना चांगोटोला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके स्थल का निरीक्षण किया। वहीं एसटीएफ एवं डाग स्काट की टीम जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप पंन्द्रे शराब के नशे में यह वारदात कर बैठा।