
Break construction when the complaint is correct -mina
बालाघाट। जनसुनवाई के दौरान एक मामलें में कलेक्टर मृणाल मीना ने कहा कि यदि शिकायत सही है तो निर्माण को तोड़ दें। निजी जमीन पर निर्माण होने पर भी सख्ती से कार्रवाई करें।
जनसुनवाई में 88 आवेदन आए
किरनापुरा तहसील में दारा गांव के लोचनलाल टेम्भरे ने अतिक्रमण के मामलें में कलेक्टर मृणाल मीना के समक्ष अपनी बात रखी। लोचनलाल ने बताया कि पटवारी द्वारा न्यायालय में उनका पक्ष ठीक से नही रखा गया है। कलेक्टर श्री मीना ने इस सम्बंध में किरनापुर तहसीलदार से आवेदक के समक्ष मामलें में पक्ष जाना। तहसीलदार ने बताया कि पुस्तैनी रास्ते का विवाद था। कुछ दिनों पहले वे स्वयं भी दल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुँची थी। साथ ही गांव के सरपंच को भी बुलाया गया। दोनों तरफ के अतिक्रमण होने की स्थिति में विधि अनुसार कार्रवाई की गई थी। जनसुनवाई के दौरान 88 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किये। जिनपर कलेक्टर श्री मीना ने सम्बंधित विभागों से मामले के सम्बंध में जानकारी ली गई।
टीम को मुआयना करने का निर्देश
जनसुनवाई के दौरान भटेरा के आवेदक द्वारा अवैध प्लान्टिंग के सम्बंध में आवेदन किया गया। कलेक्टर मीना ने तुरंत एसडीएम गोपाल सोनी और नपा सीएमओ कतरोलिया से मामलें में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए है कि शिकायत सही है तो नपा का निर्माण है तो भी हटायें। यदि निजी निर्माण है तो भी तुरंत कार्यवाही करें। इस मामले में तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार ने तुरंत टीम को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराएं
जनसुनवाई में वारासिवनी में शंकर तालाब में अतिक्रमण की शिकायत की गई। इस सम्बंध में कलेक्टर ने एसडीएम पाण्डे से तालाब के सम्बंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने इस मामलें में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है। जनसुनवाई के दौरान मदनलाल बिसेन ने आवेदन कर बताया कि सीमांकन उचित ढंग से नहीं किया गया है। इस मामले में कलेक्टर मीना ने एसडीएम वारासिवनी से मामले के सम्बंध में बात की। एसडीएम पांडे ने बताया कि सीमांकन किया जा चुका है। परन्तु वे संतुष्ठ नहीं है। इस पर कलेक्टर मीना ने एसडीएम न्यायालय में प्रकरण दर्ज करने को कहा।