
Boy friend showered love on hina khan who is fighting cancer
मुंबई (ब्यूरो)। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस हिना खान ने एक भावुक पोस्ट किया है। लिखती हैं कि मैंने अपने बाल मुंडवाए तो मेरे बाॅयफ्रेंड ने भी अपने बाल मुंडवा लिए। मेरे हाथ पैर दबाए। राॅकी ने मेरे लिए वो सब किया जिसकी मैं कभी उम्मीद नहीं की थी।हिना खान अपनी कैंसर की जर्नी की झलक दिखाई है अपने पोस्ट में। उन्होंने कुछ वीडियो और तस्वीर पोस्ट की है।लिखा है कि राॅकी ने उनके बुरे पलों में खूब साथ दिया और सेवा की।
जायसवाल ने भी खूब सहारा दिया
हिना खान पिछले काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और अभी उनका इलाज चल रहा है। कीमोथैरेपी की वजह से हिना खान के सारे बाल चले गए, पर उन्होंने अपनी हिम्मत को नहीं जाने दिया। इस मुश्किल वक्त में हिना की न सिर्फ उनके परिवार ने बल्कि बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने भी खूब सहारा दिया। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो झलकियां दिखाई हैं, उनमें से एक में वह रॉकी के कंधे पर सिर झुकाए बैठी हैं। हिना ने सिर मुंडवाया तो रॉकी ने भी मुंडवा लिया। रॉकी कभी हिना को अपने हाथों से खाना खिलाते, तो कभी उनके पैर दबाते और हाथ-पैरों की मालिश करते दिखे। एक वीडियो में रॉकी, हिना के चेहरे पर क्रीम लगाते, सैंडल पहनाते दिखे।
उसने अपना सिर मुंडवा लिया
हिना ने रॉकी की तारीफ करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और उनका शुक्रिया अदा किया है। हिना ने लिखा, ‘जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने अपना सिर मुंडवा लिया और उसने अपने बाल तभी वापस बढ़ने दिए, जब मेरे बाल वापस आने लगे। ये उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है कि मैंने तुम्हें पा लिया है।
कोविड में भी उसने मेरा साथ नहीं छोड़ा
हिना खान ने आगे लिखा, ‘हम हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमने साथ में एक पूरी जिंदगी जी ली है। कोविड के दौरान हम दोनों ने ही मुश्किल वक्त देखा। हम दोनों ने ही अपने-अपने पिता को खो दिया और दोनों रोए, एक-दूसरे को दिलासा भी दी। मुझे याद है कि कोविड जब पीक पर था, तो उसे कोरोना नहीं था, फिर भी वह तीन-तीन मास्क पहने रहता और मेरा ख्याल रखा। जब कैंसर का पता चला, तो भी उसने मेरा ख्याल रखा और साथ खड़ा रहा।’
उसने ही सब कुछ किया है
हिना ने फिर लिखा है, ‘जिस दिन से हमने कीमो शुरू किया था, उस दिन से आज तक जब मैं रेडिएशन से गुजर रही हूं, वो मेरा मार्गदर्शक रहा है। मुझे साफ करने से लेकर मुझे कपड़े पहनाने तक, उसने ही सब कुछ किया है…उसने मेरे चारों ओर अभेद्य सुरक्षा का एक क्षेत्र बना दिया है। इस सफर ने, खासकर पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे बहुत कुछ महसूस हुआ। तुम मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज हो।’