
Bor raising water leavel
बालाघाट। जिले में जल संरक्षण के लिए जन अभियान परिषद द्वारा बोरी बंधान का दौर निरंतर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को जन अभियान परिषद बैहर द्वारा जल संरक्षण के लिए संगोष्टी चौपाल व बोरी बंधान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए किए। जिसमें ग्राम गढी के काश्मीरी नाले में जल संरक्षण के लिए 230 बोरियों से बोरी बंधान किया गया। जहां एक ओर बोरी बंधान से मवेशियों के लिए गर्मी में पीने के पानी व्यवस्था होगी वहीं जल स्तर बढाने के लिए यह महत्वपुर्ण कार्य होगा।
भूजल संकट गहरा सकता है
जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं द्वारा तुमाड़ी में 230 बोरियों का बोरी बंधान किया गया। इस दौरान बताया गया कि विश्व भर में जल संकट एक गंभीर विषय बनकर उभर रहा है। वहीं निति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत में जल संरक्षण के तरीकों पर जोर नहीं दिया गया तो वो दिन दूर नहीं जब बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद जैसे अन्य 20 शहरो में अगले कुछ सालों में भूजल संकट गहरा सकता है। इस संकट से निपटने के लिए हमें तीन स्तरों पर विचार करने की आवश्यकता है। इस बोरी बंधान कार्य में नवांकुर संस्था ग्राम जन विकास समिति ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्रामवासियों का सहयोग रहा।