
Books teach life philosophy
बालाघाट। कलेक्टर ने मृणाल मीना ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक ग्रामीण स्कूल को चुना। उन्होंने शहर से दूर मगरदर्रा के हाई स्कूल के विद्यार्थियों से कई तरह की चर्चाएं भी की। उन्होंने विद्यार्थियों से जाना कि वे पढ़ने के अलावा किस कार्य में सक्रिय है। वे कौन सा काम या खेल है जो पसंद करते है। यह जानने के बाद कलेक्टर मीना ने कहा कि हर विद्यार्थी या व्यक्ति की एक खास रूचि रहती है। इस रूचि या हाबी को वह कई बार कॅरियर के तौर पर चुन लेता है। ऐसी रूचि से समय के साथ विस्तार विकास और दृष्टि भी बदलती है। हमें किताबें जीवन दर्शन सिखाती हैं।
अपनी रुचि का विषय चुनें
उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनाव करने की भी बात कहीं। हाबी और रूचि बुद्धि के विकास और कॅरियर निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हाबी से ही हमारी मानसिक परिस्थिति भी मजबूत होती है। भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत सांकेतिक रूप से कक्षा 9वीं व 10वीं के बच्चों की पुस्तकें भी प्रदाय की गई।
कलेक्टर मीना ने मगरदर्रा हाई स्कूल के छात्र आयुष के जवाब में कहा कि अपनी स्किल्स को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का अच्छा साधन है। लेकिन सोशल मीडिया का सही दिशा में उपयोग ही इसको उपयोगी बनाता है। इसी तरह मगरदर्रा की कई बालिकाओं ने कबड्डी खेल को अपना पसंद का खेल बताया साथ ही डाक्टर्स बनने की भी मंशा जताई।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना
पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों ने भी स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। उन्होंने स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व व जीवन को कैसे शिक्षा के माध्यम से अपने लक्ष्य पूरे करें तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के सम्बंध में सारगर्भित जानकारियां दी। भविष्य से भेंट कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी,राजस्व,श्रम, परिवहन, खनिज, डाॅक्टर, इंजीनियर और अन्य विधाओं में सेवा देने वाले अधिकारियों ने अपनी रूचि के अनुसार विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में बताया।
शुभचिंतक बनने का प्रयास करें
एएसपी विजय डावर माध्यमिक विद्यालय धापेरा के विद्यार्थियों से कहा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी अप्रोच और शुभचिंतक लोगों के सहयोग को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति हमारे जीवन की तरह होते है। जो सितारों की तरह हमारे जीवन में चमकाने के लिए आते है। इसलिए हमेशा सच्चा और शुभचिंतक की तरह बनने का प्रयास करें।
अपडेटेड जानकारी बहुत आवश्यक
एसडीएम गोपाल सोनी ने हायर सेकेंडरी स्कूल लिंगा के विद्यार्थियों से कहा कि व्यू ऐम और स्टडी मटेरियल के साथ अपडेटेड जानकारी बहुत आवश्यक है। अपडेटेड जानकारी विद्यार्थियों के लिए एक चेप्टर के समान उपयोगी होता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जीवन को दिशा देने के लिए हमेशा गुरु माता.पिता और बडो का सम्मान करने से अंदर से आचरण में शामिल होने पर हर जगह ऐसे छात्र की पहचान बनती है। उन्होंने कृषि संकाय के विद्यार्थियों को उन्नत खेती से लाभ तथा पानी कम व आय ज्यादा होने के बारे में भी बताया।
किताबें जीवन बदल देती हैं
एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके कटंगी के कन्या उमावि स्कूल पहुँचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किताबें लोगों का जीवन बदल देती है। उनके जीवन मे सफलताएं किताब के माध्यम से ही आयी है। इसलिए हर एक विद्यार्थी को रोज एक या दो पेज पढ़ना चाहिए। किताबें ही जीवन मे मागदर्शन के समान होती है।
विद्यार्थियों के पढ़ाई के गुर बताए
आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज धुर्वे बिरसा के उत्कृट विद्यालय पहुँचे। यहाँ उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के गुर बताएं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई ऐसे करें कि जीवन मे किसी भी क्षेत्र में आपके योगदान की आवश्यकता हो तो आप अपने आपको को सिद्ध कर सकें। प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणामों के लिए कक्षा में शिक्षक को ध्यान से सुनें टीचर द्वारा बताएं गए विषय ही जीवन मे और प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आते है।