
BMO-pradeep-rapecourt order
बालाघाट। जिले के लांजी तहसील के सिविल अस्पताल में पदस्थ रहे पूर्व बीएमओ डाॅ. प्रदीप गेडाम पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। एक आशा सुपरवाइजर ने मामला दर्ज कराया है। जहां पीड़िता की शिकायत पर देर रात पुलिस ने धारा 376,2 एन और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
शासकीय आवास में बुलाता रहा
पीड़िता का आरोप है कि डाॅ. गेडाम ने 2016 से 2024 तक कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। उसने बताया कि 2007 में डाॅ गेडाम से पहचान हुई थी। 2016 में आरोपी ने शादी का वादा कर बेटे को नौकरी दिलाने, बेटी की शादी का खर्च उठाने और मकान बनवाने का प्रलोभन दिया। जब मैं नहीं मानी तो नौकरी से निकालने की धमकी देकर 20 सितंबर 2016 को अस्पताल परिसर में बुलाकर रेप किया। इसके बाद भी धमकी देकर शासकीय आवास में बुलाता रहा और शारीरिक शोषण करता रहा।
कोर्ट के आदेश पर रेप का मामला दर्ज
पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी उसने लांजी थाना महिला थाना बालाघाट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीओपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि मामले में विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही सीएचएमओ डाॅ मनोज पांडेय ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर जिला पंचायत सदस्य ज्योति उमरे ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। बहरहाल पीड़िता के थाने में शिकायत के बाद मामला पंजीबद्ध ना होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाई थी। कोर्ट का आदेश लेकर लांजी थाना पहुंची। जहां पुलिस ने देर रात तक जांच व पूछताछ कार्यवाही करते हुए लांजी बीएमओ प्रदीप गेडाम के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता को धमकी दिया
पीड़िता 2007 से लांजी में आशा सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। जिसके पति की मृत्यु वर्ष 2013 में हो चुकी है।उसकेे दो बच्चे हैं। जिसमें एक लड़के की शादी हो चुकी है। वहीं बेटी की कोराना से मृत्यु हो चुकी है। डाॅ. प्रदीप गेडाम से उसकी जान पहचान 2007 से है। वर्ष 2016 में प्रदीप गेडाम ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर और बच्चों की नौकरी लगवाने का हवाला देकर महिला से अनैतिक संबंध बनाना चाहा। लेकिन जब पीड़िता ने इस बात से इंकार किया तो उसे धमकी देने लगा कि तुम्हें नोकरी से निकलवा दूंगा। तुम ठीक से काम नहीं करती हो और दबाव बनाने लगा।
रिकार्ड चेक करने के बहाने
एक बार पीड़िता टीकाकरण के काम से लांजी आयी हुई थी, जहां दोपहर में डाॅ. प्रदीप गेडाम ने अस्पताल के रिकार्ड चेक करवाने के लिये अपने अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी क्वाटर में बुलाया और वहां पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। उसके बाद से अक्सर डाॅ. प्रदीप गेडाम अस्पताल के रिकार्ड चेक करने के बहाने अपने क्वाटर में बुलाता था और रेप करता रहा। यही कहता था कि मैं तुम्हे हमेशा अपने साथ ही रखूंगा। पीडिता के साथ 2016 से 2024 तक कई बार शारीरिक संबंध बनाये गए। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी डाॅ प्रदीप गेडाम के विरुद्ध धारा.376 2 एन 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।