
BJP people are opposing bjp candidate
नई दिल्ली (ब्यूरो)। बीजेपी इस बार दिल्ली जीतना चाहती है। इसके लिए उसने कांग्रेस और आप के नेताओं को बीजेपी में शामिल किया।लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। मंगोलपुरी सीट से कांग्रेस से बीजेपी में आए राजकुमार सिंह चौहानको टिकट दिया है। लेकिन अब बीजेपी के नेता ही खुलकर उनका विरोध कर रहे हैं। उन्हें बाहरी उम्मीदवार बता रहे हैं। उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
जोरदार प्रदर्शन किया और नारे लगाए
विरोध करने वाले नेता का नाम करम सिंह कर्मा है और वह 2020 में यहां से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। कर्मा के समर्थकों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और नारे लगाए कि हमें बाहरी नेता नहीं चाहिए। मंगोलपुरी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। कुछ दिन पहले ही करावल नगर विधानसभा की सीट को लेकर भी इसी तरह का विवाद देखने को मिला था।
कांग्रेस के बड़े चेहरे थे राजकुमार
राजकुमार चौहान एक वक्त में मंगोलपुरी विधानसभा में कांग्रेस के बड़े चेहरे थे। वह कई बार इस सीट से विधानसभा चुनाव जीते और शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री भी रहे थे। लेकिन 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। तीनों ही चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर इस सीट से राखी बिड़लान ने जीत दर्ज की थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में राखी बिड़लान की जीत का अंतर 30,116 वोटों का रहा था। इस बार आम आदमी पार्टी ने राखी बिड़लान को मंगोलपुरी के बजाय मादीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे चौहान
राजकुमार चौहान पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और तब यह तय माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी मंगोलपुरी सीट से उम्मीदवार बनाएगी और ऐसा ही हुआ। देखना होगा कि बीजेपी यहां पर अपने नाराज नेता करम सिंह कर्मा और उनके समर्थकों को मना पाती है या नहीं?
करावल नगर में भी हुआ था विरोध
कुछ दिन पहले ही करावल नगर विधानसभा की सीट को लेकर भी इसी तरह का विवाद देखने को मिला था। जहां पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को दे दिया था। टिकट कटने के बाद मोहन सिंह बिष्ट बहुत नाराज हुए थे और उन्होंने करावल नगर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि बीजेपी नेतृत्व में उन्हें मनाया और सटी हुई सीट मुस्तफाबाद से चुनाव मैदान में उतारा।