
BJP MLA Lockrd her self in the room
रीवा। BJP के हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे बाज मऊगंज के MLA प्रदीप सिंह पटेल ने खुद को नई गढ़ी के रेस्टहाउस के कमरे में बंद कर लिया है। पिछले 14 घंटे से दरवाजा नहीं खुला है। उनका मोबाइल बंद है। किसी से बातें नहीं कर रहे हैं। और न ही किसी को कोई जवाब दे रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक की पत्नी को मौके पर बुलाया गया है। उनकी उनसे बात कराने के लिए। यदि इस पर भी वो दरवाजा नहीं खोले तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ने का फैसला किया है।
नईगढ़ी रेस्ट हाउस में
गौरतलब है कि MLA प्रदीप पटेल को सोमवार को हिरासत में लेकर रीवा के सामुदायिक भवन में अस्थाई जेल में रखा था। वहां से गुरुवार को रिहा होने के बाद वे दोबारा महादेवन मंदिर के पास अतिक्रमण तोड़ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए थे। पुलिस ने उन्हें फिर हिरासत में लेकर नईगढ़ी रेस्ट हाउस में एक अलग कमरे में रखा था।
विधायक दरवाज नहीं खोल रहे
MLA प्रदीप पटेल को गुरुवार रात 9.30 बजे गिरफ्तार कर नई गढ़ी रेस्ट हाउस ले जाया गया था। यहां करीब 10.15 बजे से रात 11 बजे तक एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद पटेल ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है। विधायक पटेल के खुद को कमरे में कैद करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, एसपी रचना ठाकुर भी पहुंची। उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोलने पर विधायक के करीबी रहे संतोष तिवारी को बुलाया गया।
पत्नी से बात कराई जाएगी
प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि हमने MLA प्रदीप पटेल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। उनकी पत्नी को बुलाया है। जैसे ही वह आएंगी तो उनकी बात कराई जाएगी। नहीं तो दरवाजा तोड़ दिया जाएगा। गौरतलब है कि देवरा गांव के महादेवन मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पूरा विवाद 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर है। यहां मुस्लिम समुदाय और दलित परिवारों के करीब 70 से 75 घर हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी मकान हैं। उनकी ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की गई है। MLA प्रदीप पटेल उन्हें जमीन से बेदखल करना चाहते हैं।