
Bjp leaders house burnt to protest against waqf law
नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित किए गए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध तेज हो गया है। मणिपुर में इस विरोध ने उग्र रूप ले लिया, जहां भीड़ ने वक्फ कानून के समर्थन का आरोप लगाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली के घर में आग लगा दी।घटना के बाद असगर अली ने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की अपील की है। बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे असगर अली द्वारा कानून का समर्थन करने को वजह बताया जा रहा है।
कई समुदायों को नुकसान होगा
इस कानून के तहत वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि संशोधन के बाद वक्फ बोर्ड की कुछ पारंपरिक शक्तियां खत्म हो जाएंगी, और इससे कई समुदायों को नुकसान होगा।
विपक्षी दलों का विरोध
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ राजनीतिक मोर्चा भी लगातार तेज होता जा रहा है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद पहले ही 4 अप्रैल को इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। इसी तरह AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी इस मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं। वही अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता मनोज झा और फैयाज अहमद भी सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करने जा रहे हैं।