
Kejriwal will contest election from two seats in delhi
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में वोटों का बहुत बड़ा घोटाला कर रही है। बताना होगा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।.
आतिशी ने आंकड़े जारी कर आरोप लगाया
कालकाजी सीट से उम्मीदवार आतिशी ने कई आंकड़े जारी कर आरोप लगाया कि मात्र 84 लोगों ने 4000 से ज्यादा लोगों के वोट काटने की एप्लीकेशन डाली है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वे कौन लोग हैं जो इतने सारे लोगों के वोट कटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के वोट कट गए हैं या कहीं शिफ्ट हो गए हैं या जिन लोगों की मौत हो चुकी है, चुनाव आयोग के लोग उन्हें नहीं ढूंढ पाए, बूथ लेवल के अफसर उन्हें नहीं ढूंढ पाए लेकिन इन 84 लोगों ने ऐसे हजारों लोगों को ढूंढ लिया।
नोटिस देकर सुनवाई के लिए बुलाया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 84 लोगों को नोटिस देकर सुनवाई के लिए बुलाया गया लेकिन सुनवाई में इन सभी लोगों ने हाथ खड़े कर दिए कि उन्होंने ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा उनके वोट कटवाने के लिए किया गया। आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में 10ः वोट जोड़े जाने और 5ः वोट हटाए जाने की साजिश चल रही है और पूरे चुनाव में हेराफेरी की जा रही है।आतिशी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।
मुकाबला थोड़ा मुश्किल
नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लिए इस बार चुनावी मुकाबला थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और दिल्ली में दो बार सांसद रहे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। बीजेपी ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह के बेटे परवेश साहिब सिंह वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। परवेश साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली में भारी मतों से दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं।