
the-police-are-not-allowing-people-to-vot
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा PDA से इतना डर गयी है कि DAp के अंदर भी उन्हें अक्षरों के हेर फेर से पीडीए ही दिखता है। रचनात्मक जनता और कार्यकर्ताओं ने इसे समझ लिया है। जनता और कार्यकर्ताओं की इस जागरूकता की जितनी सराहना की जाए कम हैं।जबPDA की सत्ता आएग तब ही DAp मिल पाएगी!
एक्स पर ट्वीट
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में खाद घाटोले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने रविवार के एक्स पर ट्वीट किया कि भाजपाPDA से इतना डर गयी है कि Dap के अंदर भी उन्हें अक्षरों के हेर.फेर से पीडीए ही दिखता है। अखिलेश यादव ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में ये बातें कहीं।