
bjp-leader-vinod-tawde- GIVES CLARIFICATION TO MEDIA
नासिक। महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले कैश कांड से सियासी बवाल मचा गया है। BJP महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप है कि वो होटल विवंत में पैसे बांट रहे थे। ये आरोप बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का है। पैसे बांटते वो वीडियो में देख जा सकते हैं। बहुजन विकास अघाड़ी का कहना है कि विरार ईस्ट के विवंत होटल में तावड़े और उम्मीदवार राजन नाइक बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे। इस पूरे मामले में 3 एफआईआर दर्ज हुई हैं। एक एफआईआर तावड़े के खिलाफ, दूसरी बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक और अन्य के खिलाफ। तीसरी एफआईआर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं खिलाफ दर्ज हुई है।
डायरी में पैसा का लेखा जोखा
बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे।यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे। होटल में भाजपा और बीवीए कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। होटल में हुए हंगामे के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में कुछ लोग हाथों में नोट लिए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक डायरी लिए हुए है। आरोप है कि इसी डायरी में पैसों का लेखा जोखा है।
किसने टेम्पों से पैसा भेजा-राहुल
इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से एक पोस्ट में सवाल करते हुए उन्होंने कहा MODI JI यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है। जनता का पैसा लूटकर आपको किसने TEMPO में भेजा।राहुल के पोस्ट का तावड़े ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा आप नालासोपारा आएं होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया। बिना किसी जानकारी के इस तरह का बयान बचपना नहीं तो और क्या है!

तावड़े की अपनी सफाई
BJP महासविव विनोद तावड़े ने कहा नालासोपारा के विधायकों की बैठक थी। वोटिंग के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है। मैं इसके बारे में उन्हें जानकारी देने पहुंचा था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं।चुनाव आयोग और पुलिस मामले की जांच करे। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होगी। लेकिन सीसीटीवी जिस समय पैसा बंाटा जा रहा था,बंद था।
एक करोड़ नब्बे लाख जब्त
तावड़े के बयान से पहले चुनाव आयोग की टीम ने होटल में तलाशी ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले नासिक के एक होटल से 1.98 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। नासिक के जिला मजिस्ट्रेट जलज शर्मा ने कहा अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वहां से 1.98 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। चुनाव से पहले कैश कांड बीजेपी के गले की हड्डी बन गया है।
तीन एफआईआर दर्ज
पालघर कलेक्टर गोविंद मारुति का कहना है कि बीजेपी नेता विनोद तावड़े और उनके कार्यकर्ता पैसे बांट रहे हैं। ऐसी शिकायत बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता और नेताओं ने की थी। इसके बाद चुनाव से जुड़े अधिकारी और दोनों डीसीपी सहित ज्वाइंट सीपी मौके पर गए थे। हमारी विजिलेंस टीम ने होटल में सर्च ऑपरेशन में 9 लाख 93 हजार 500 रुपये बरामद कि हैं इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। तावड़े के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गयी है।
बुला बुला कर पैसे बांट रहे थे
कैश कांड पर कांग्रेस ने कहा विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। वो बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे। वहां लोगों को बुला.बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है।उससे ठीक पहले बीजेपी के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं।इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।