
aamchi-mumbai-under-control-of BJP
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए मतदान में अब दो हफ्ते ही बचे हैं। लेकिन बीजेपी में बगावत करने वाले 40 लोगों को पार्टी ने बाहर कर दिया। वहीं पार्टी के अधिकृत 37 उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को भी बाहर कर दिया गया है। पार्टी ऐसा करके यही बता रही है कि अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बड़े नेता निकाले गए
बीजेपी से निकाले गए नेताओं में धुले जिले से श्रीकांत करर्ले और सोपान पाटील जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। जलगांव शहर से मयूर कापसे और आश्विन सोनवणे को भी निष्कासित किया गया है। इसके अलावा अकोट से गजानन महाले और वाशिम से नागेश घोपे को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है।अमरावती और अचलपुर से भी कई नेताओं पर यह कार्रवाई की गई है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई
महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी बीजेपी ने इसी तरह बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है। साकोली से सोमदत्त करंजेकर आमगांव से शंकर मडावी और चंद्रपुर से ब्रिजभूषण पाझारे जैसे नेताओं को भी पार्टी से बाहर किया गया है। इसी तरह नांदेड़, घणसावंगी, जालना, और गंगापुर से भी कई नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद पार्टी ने साफ कर दिया है कि अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को पार्टी में नहीं रखा जाएगा। बीजेपी के एक नेता ने कहा इस कार्रवाई का मकसद पार्टी में अनुशासन और एकजुटता को बनाए रखना है।