
Bjp burnt effigies of congress leaders,congress said,vote thieves leave the thron
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बिहार के दरभंगा की राजनीति का विरोध मध्यप्रदेश की बीजेपी कांग्रेस कार्यालय के सामने करने लगी है।बालाघाट में भी सोमवार को ऐसा ही हुआ। बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के पुतले फूंके,जवाब में कांग्रेस नेताओं ने नारे लगाए। वोट चोर गद्दी छोड़ें। बीजेपी के पदाधिकारी,और सांसद एक तरफ थे दूसरी ओर कांग्रेस विधायक अनुंभा मुंजारे।
कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीजेपी राहुल गांधी के अधिकार वोटर यात्रा के स्वागत मंच पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर देश में पक्ष और विपक्ष टन भर विरोध की राजनीति कर रहे हैं। जबकि जिसने अपशब्द कहा उसे पुलिस जेल में डाल दी। बालाघाट में भी बीजेपी ने कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बीजेपी के प्रदर्शन की सिर्फ एक वजह नहीं थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी के महिलाओं के शराब पीने संबंधी बयान और टीएमसी सांसद मोईना मित्रा के गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान पर सियासी विरोध था।
दोनों दलों के नेता आमने सामने
बीजेपी बयाान को आधार बनाकर कांग्रेस नेताओं का कार्यालय के सामने पुतला फूंक रही थी उसी दौरान कुछ कांग्रेसी भी दफ्तर से निकल कर बाहर आ गए। बीजेपी के खिलाफ नारे लगाने लगे। बीजेपी महिला मोर्चा और बीजेपी कार्यकत्र्ता के अलावा सांसद भारती पारधी के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के लोग थे।
BJP के निशाने पर पटवारी
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर नारियों का अपमान किया है।जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद भारती पारधी ने जीतू पटवारी और कांग्रेस पर पर टिप्पणी की कि हमने कांग्रेस के नेतृत्व का विरोध किया है। जीतू न जाने किस आंकड़े के आधार पर मध्यप्रदेश की महिलाओं को शराबी कहा। जाहिर सी बात है कांग्रेस महिलाओं का सम्मान नहीं करती है।कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की माॅ को गाली देना, मतलब देश की हर माॅ को गाली देना है। सांसद महुआ मईत्रा गद्दी खिसकने से तिलमिलाई हुई है। हम कांग्रेस की निंदा करते है।
वोट चोर गद्दी छोड़ो
इधर भाजपाईयों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने वोट चोर गद्दी छोड़ो के नारे लगाये। इसी बीच कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे अपने समर्थकों के साथ कार्यालय से बाहर निकलीं और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। बेरिकैटिंग के माध्यम से दोनों सियासी दलों के प्रदर्शनकारियों को रोका गया। वही प्रशासन ने फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार कर पुतला बुझाया और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया।
BJPका तरीका गलत है
इस सियासत पर बालाघाट विधायक अनुंभा मुंजारे ने कहा कि अगर भाजपा को विरोध प्रदर्शन करना ही था तो किसी और चैक में करना चाहिए। कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला दहन क्यों किया? जाहिर सी बात है कि उनकी मंशा ठीक नहीं थी। अनुभा ने कहा कि भाजपाई टकराव कर रहे है। संवैधानिक पद पर बैठी सांसद भारती पारधी हल्की हरकत की हैं। वे अपनी मर्यादा भूल रही हैं। हमारे सामने हमारे वरिष्ठ नेता का पुतला दहन किया जा रहा है और पुलिस मुंह में दही जमाकर बैठी है। ऐसा नहीं चलेगा।