
BJP and congress mla found a lot of stagnation in orissa assembly


दोनों दलों के बीच हाथा-पाई
हंगामा के बीच प्रश्नकाल चल रहा था कि इसी समय शासक एवं विरोधी दल सदस्यों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई और यह स्थिति हाथा-पाई तक पहुंच गई। वहीं भाजपा विधायक अशोक महांति ने कहा है कि ओडिशा शासन की जिम्मेदारी भाजपा को लोगों ने दिया है। तीन दिन से विरोधी दल सदन नहीं चलने दे रहे हैं। आज भी जैसे ही प्रश्नोत्तर शुरू हुआ, विरोधी दल नारेबाजी करने लगे।मंत्री पर हाथ उठाए।हम कहना चाहते हैं, आप अपनी बात विधानसभा अध्यक्ष से कह सकते हैं, परन्तु किसी मंत्री के ऊपर आप हाथ नहीं उठा सकते हैं।विधानसभा में अराजकता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सूरमा पाढ़ी ने हस्तक्षेप किया मगर कोई लाभ नहीं हुआ।हंगामा जारी रहने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।वहीं हंगामा के बाद भाजपा एवं कांग्रेस विधायकों की अलग अलग बैठक हुई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने कहा है कि जय नारायण मिश्र एवं भाजपा के विधायकों ने मेरी कालर पकड़ी, मुझे गाली दी। 25 वर्ष से मैं विधायक हूं ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी।स्पीकर से हम अनुरोध कर रहे थे, मगर वह नहीं सुनी।सदन में भाजपा विधायक इस तरह से मारपीट कर रहे हैं, तो फिर सदन के बाहर वे क्या करते होंगे,यह सोचने की बात है।
BJP MLA की दादागिरी से नहीं डरेंगे
महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार विफल है,इसे छिपाने के लिए भाजपा विधायकों ने इस तरह का काम किया है हमने भाजपा विधायक को निलंबित करने की मांग की है।हम भाजपा विधायकों की दादागिरी से नहीं डरेंगे, आदिवासी, महिला, गरीब के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।कांग्रेस के हम 14 विधायक हैं, हम उनसे मारपीट नहीं कर सकते, परन्तु हम संवैधानिक रूप से अपना विरोध जारी रखेंगे।