
Bike stunt young man arrested
राष्ट्रमत न्यूज सरगुजा(ब्यूरो) सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में सड़क पर बाइक से स्टंटबाजी कई दिनों से मोहित गुप्ता कर रहे थे। अपने स्टंटबाजी का वीडियों उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। जो कि वायरल हुआ। उस पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने एकशन लिया। मोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। साथ ही खतरनाक तरीके से बाइक राइडिंग करने पर दो हजार रुपए का चालान भी काटा गया है।
राइडर ग्रुप का सदस्य बताया
सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी ने बताया कि युवक के द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट का वीडियो मिला था। सरगुजा एसपी ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने बरगीडीह निवासी युवक मोहित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। युवक को पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया है। वह छत्तीसगढ़ राइडर ग्रुप का सदस्य बताया गया है।पुलिस ने युवक को सख्त हिदायत देते हुए स्टंटबाजी करने वाले युवक मोहित का 2000 रुपए का चालान काटा है। पुलिस ने युवक मोहित गुप्ता को सख्त हिदायत दी है कि यदि भविष्य में वह बाइक राइडिंग करते हुए दिखा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने कहा कि सरगुजा एसपी के निर्देश पर अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा लगातार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के साथ ही तीन सवारी पर कार्रवाई की जा रही है।