
Bike rider crushed in truck
वारासिवनी। बाइक सवार राजेश टेम्भरे 50 वर्ष सरकारी कार्य से तहसील कार्यालय जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी ममता भी थी। पीछे से आ रहा ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। बाइक सवार का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर राजेश की मौत हो गयी। वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
ट्रक चालक फरार
स्थानीय लोंगो ने पुलिस को सूचना देकर तत्काल घायल ममता को सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत के मद्देनजर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौक से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना टेलीफोन एक्सचेंज के पास घटी। कनकी लालबर्रा निवासी निशांत बिसेन ने बताया कि मृतक राजेश टेम्भरे 50 वर्ष उनके बहन जंवाई थे। जो गोंदिया महाराष्ट्र के कोलीवाड़ा में रहते थे। सड़क हादसे ज्यादातर अतिक्रमण की वजह से हो रहे हैं। सड़कों पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।