
Bike on revenge crowd, one killd two injured
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा। रीवा जिले तहसील रायपुर कर्चुलियान के पहड़िया गांव में अजय पाल अपने खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर बदला लेने के मकसद सेे भीड़ पर बाइक चला दिया।उसके खिलाफ पाल परिवार ने मारपीट और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए थे। आरोपियों ने पहले अनूप कुमार पाल के सिर पर पत्थर से हमला किया। जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो आरोपी अजय पाल ने तेज रफ्तार से भीड़ पर बाइक चढ़ा दिया। जिससे श्यामकली पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी नातिन रचना और पास खड़ी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पहाड़िया गांव में तनाव
रायपुर कर्चुलियान के पहाड़िया गांव में तनाव के हालात बनते देख डीएसपी हिमाली पाठक के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हालात क्यों बिगड़े
पहाड़िया गांव में 17 मई को पाल परिवार के घर शादी होनी थी। 14 मई तक तिलक कार्यक्रम था। इस दिन चोरी की आशंका को लेकर पाल परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी रंजिश को लेकर गुरुवार देर रात आरोपियों ने पाल परिवार पर हमला कर दिया।
चोरी की आशंका
मृतक श्यामकली के बेटे आलोक कुमार पाल ने बताया मेरे चाचा के लड़के भैयालाल का एक दिन पहले तिलक था। सभी कार्यक्रम में व्यस्त थे। तभी सूचना मिली कि घर में कुछ चोर घुसे हुए हैं। हम दौड़कर गए तो हीरालाल पाल,उमेश पाल,अजय पाल, भूरा पाल भागते नजर आए। हमने उनका पीछा किया तो सभी ने मिलकर मुझे पीटा। मारपीट की एफआईआर हमने थाने में कराई तो अगले दिन फिर मारपीट की। आरोपियों ने मां और अन्य पर बाइक चढ़ा दी।