
Bear attacked thedeputy sarpanch working in the fild
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक भालू ने खेत में काम कर रहे किसानरघुनाथ मर्सकोले पर हमला कर दिया। बोरी के उपसरपंच रघुनाथ मर्सकोले (50) अपनी पत्नी के साथ जंगल से लगे खेत में काम कर रहे थे। भालू के हमले में रघुनाथ के सिर, गर्दन, हाथ, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आईं। पति पर हमला देख पत्नी ने शोर मचाया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर भालू को भगा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, वहां दो भालुओं का जोड़ा था, जो हमले के बाद जंगल की ओर भाग गया। इसके पहले दस मई 2025 को कान्हा के खापा क्षेत्र पश्चिम बैहर के वन परिक्षेत्र में भी भालू ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए तीन लोगों पर हमला किया था।
दो हजार रुपए की मदद
सरपंच प्रतिनिधि प्रेमचंद बारमाटे और ग्रामीण घायल रघुनाथ को लालबर्रा अस्पताल ले गए। वन विभाग को सूचना मिलने पर रेंजर टी. मड़ावी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। विभाग ने इलाज के लिए 2 हजार रुपए की सहायता दी। साथ ही आगे के इलाज और दवाइयों का खर्च भी देने का आश्वासन दिया।
जिला अस्पताल रेफर
गंभीर चोटों के कारण रघुनाथ को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रेंजर मड़ावी ने बताया कि बोरीटोला में हुई इस घटना के बाद घायल किसान की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जंगल से वन्यप्राणी रहवासी क्षेत्र में ना आए, इसके लिए लगातार गश्त की जा रही है। हमारी लोगों से अपील कि वह सुबह अकेले खेत या जंगल न जाए। जंगलो में वन्यप्राणियों का मूवमेंट बना रहता है, जिसको लेकर लोग सतर्क रहे और सावधानी बरते।