
Police has no answer to the attack on saif
मुंबई (ब्यूरो)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली पर हुए हमले के बाद हमलावार की पहली तस्वीर आई है। हमलावार सैफ के घर आया कैसे इस पर पुलिस अलग अलग तरीके से अनुमान लगा रही है। हमलावर को सैफ अली के लोग उसे एक कमरें में बंद कर दिये थे।बावजूद इसके वो वहां से भाग गया। छठी मंजिल की फायर एग्जिट सीढ़ी से उसे जाते हुए देखा गया था। हमलावर अंदर कैसे आया, इस बारे में भी कई तरह के अनुमान लगाये जा रहे हंै।हमलावर सैफ के घर उनके छोटे बच्चे जहांगीर की देखभाल करने वाली नैने पर हमला किया। एक करोड़ की डिमांड किया। दोनों के बीच बातचीत का शोर सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आए।हमलावर ने सैफ पर अटैक किया। दोनो की बीच तीस मिनट तक बहुत कुछ हुआ। अभी हमलावार पुलिस की गिरफ्त से दूर है। लेकिन सैफ के फ्लैट में तीस मिनट के अंदर जो हुआ वो हैरानी वाली घटना है।
नैनी पर अटैक किया
अभिनेता सैफ अली खान के घर में संदिग्ध घुसपैठ गुरुवार को करीब सुबह 2 बजे से शुरू होकर करीब आधे घंटे तक चली थी। उस घुसपैठिए को सबसे पहले सैफ के छोटे बेटे के कमरे में नैनी ने देखा था। उसने कथित तौर पर नैनी पर अटैक किया और 1 करोड़ रुपये की डिमांड की। उसके बाद खान और स्टाफ के बाकी सदस्यों पर चाकू से हमला किया। हमलावर को एक कमरे में बंद कर दिया गया, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला। छठी मंजिल की फायर एग्जिट सीढ़ी से उसे करीब 2.33 बजे बाहर निकलते हुए देखा गया।
एफआईआर के मुताबिक
यह खान के चार साल के बेटे की देखभाल करने वाली नैनी के बयान पर आधारित एफआईआर का हिस्सा है। एफआईआर के मुताबिक, परिवार एक डुप्लेक्स (11वीं और 12वीं मंजिल) में रहता है, जबकि घटना 11वीं मंजिल पर हुई। इसमें तीन कमरे हैं। एक में तो सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर रहते हैं। दूसरे कमरे में उनका बेटा तैमूर और उसकी नैनी गीता रहती है। वहीं तीसरे कमरे में जहांगीर, फिलिप और एक अन्य नैनी जुनू रहती हैं।
बाथरूम की लाइट जल रही थी
अपने बयान में नैनी फिलिप ने बताया कि उसने और जुनू ने बुधवार की रात 11 बजे करीब जहांगीर को सुला दिया और उसी कमरे में सोने चली गईं। फिलिप ने बताया कि रात करीब दो बजे अचानक आवाज सुनकर वह जाग गई। उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था और बाथरूम की लाइट जल रही थी। उसने बताया कि पहले उसे लगा कि करीना बच्चे को देखने आई है।
एक आदमी की परछाई देखी- नैनी
फिलिप ने अपने बयान में कहा कि मुझे कुछ संदिग्ध लगा और फिर मैं उठ गई। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने टोपी पहने एक आदमी की परछाई देखी। जब मैंने यह देखने की कोशिश की वहां पर कौन है तो मैंने पाया कि एक शख्स बाथरूम से निकल कर जहांगीर के बिस्तर की तरफ बढ़ रहा था। उन्होंने बताया, ‘मैं तुरंत उठकर उसके बिस्तर की ओर चली गई। मुझे देखकर उस आदमी ने मुझे चुप रहने का इशारा किया और कहा कि कोई आवाज नहीं। तब तक जुनू भी जाग गई। उस आदमी ने फिर धमकी दी कि कोई आवाज नहीं और कोई बाहर भी नहीं आएगा।
हेक्सा ब्लेड से हमला
एफआईआर के मुताबिक, जुनू ने शोर मचाया और भागकर बाहर आ गई। इसके बाद खान और करीना अपने बेटे के कमरे में आए। फिलिप ने कहा, ‘जब सैफ सर आए, तो आरोपी ने उन पर हेक्सा ब्लेड से हमला किया और फिर गीता पर भी हमला किया, जो भी बीच-बचाव करने आई थी।’ एफआईआर के अनुसार, खान और गीता ने किसी तरह हमलावर को काबू में किया और सभी कमरे से बाहर भाग गए और आरोपी को अंदर छोड़कर कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद वे डुप्लेक्स की ऊपरी मंजिल पर भाग गए।
हमलावर फरार हो चुका था
काफी शोर होने के बाद में परिवार के बाकी कर्मचारी भी उठ गए। जब वे उस कमरे में गए तो दरवाजा खुला हुआ था और वहां से हमलावर फरार हो चुका था। हमलावर के बारे में बताते हुए फिलिप ने कहा कि उसकी उम्र 30-35 साल के बीच थी। उसने काली पैंट, शर्ट और टोपी पहन रखी थी।
बांद्रा रेलवे स्टेशन परहमलावर देखा गया
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच में मुंबई पुलिस जुट गई है। पुलिस आरोपी हमलावर की तलाश कर रही है। पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें लगाई है। हमला करने बाद वो कहां गया ये सबसे बड़ा सवाल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया। रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में वो दिखाई दिया है। पुलिस को शक है कि उसने यहां से लोकल ट्रेन ली। पुलिस की टीमें वसई और नालासोपारा में इस हमलावर की तलाश कर रही।पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाला प्रोफेशनल चोर है।