
Be careful in cyber crime with banking target
बालाघाट । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में 15 फरवरी को मृणाल मीना कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर.सी. पटले बैंक सीईओ द्वारा शाखा प्रबंधको, सुपरवाईजरो की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर श्री पटले ने कहा कि बैंकिंग कार्य में यह महत्वपूर्ण है कि इस क्षेत्र से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी बैंकिंग लक्ष्य को निर्धारित करते हुए कार्य करे। लक्ष्य निर्धारित करने के उपरांत ही सफलता प्राप्त होती है।
बैंक स्तर पर सावधानी रखें
इस दौरान उन्होने सायबर क्राईम के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि बैंक स्तर पर विशेष सावधानियॉं रखने की आवश्यकता है उच्च स्तर से लगातार इसको लेकर दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे है जो कि सभी शाखाओं और समितियों में प्रेषित किये जा रहे है। इसके अलावा बैंकिंग कार्य प्रणाली के अंतर्गत गोपनीयता बनाये रखने को लेकर सभी कटीबद्ध रहे तथा बी.आर. एक्ट का पालन करना सुनिश्चित करे। श्री पटले ने सी.एम. हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्समय निराकरण किये जाने के निर्देश भी दिए तथा सभी शाखा प्रबंधक यह सुनिश्चित करे कि खाताधारको के केवायसी पूर्ण हो और समिति का निरीक्षण भी समयानुसार किया जावे। यह वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए है जिसका पालन किया जावे।
आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में श्री पटले द्वारा अमानत के वार्षिक लक्ष्य एवं पूर्ति, वर्ष 2024-25 में वितरीत अल्पकालीन ऋण की वसूली की कार्ययोजना, दो लाख से बउ़े कालातीत ऋणी बकायादार, डिमांड नोटिस तामिली, क्रिस योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में राजस्व अधिकारियों को सौंपे जाने वाले प्रकरण, शाखाओं में एनपीए एवं ओवर ड्यू खातो के वसूली, रबी ऋण वितरण, मध्यमकालीन ऋण वितरण, रासायनिक खाद के अग्रिम भण्डारण, धान उपार्जन अंतर्गत कृषको के असफल भुगतान, समितियों द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री, सहकार से समृद्धि अंतर्गत योजनाओं, शाखा एवं समितियों के निरीक्षण, समितियों के ईआरपी अंतर्गत प्रतिदिन व्हाउचर प्रविष्टिी एवं डे एड की शाखवार एवं समितिवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।