
Banyan fell due ro heavy rains, hanged in procession jam
राष्ट्रत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले में शुक्रवार को लगातार बारिश का दौर जारी रहा। इसके कारण काला पानी के जंगली क्षेत्र में एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिर गया। इस घटना से बालाघाट-लामता-परसवाड़ा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।रास्ते के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। परसवाड़ा से बालाघाट और लामता से परसवाड़ा जाने वाले यात्री प्रभावित हुए हैं। पेड़ गिरने के समय वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। इससे कोई हादसा नहीं हुआ।
मंडला जा रही बारात जाम में फंसी
बालाघाट से मंडला जा रही एक बारात भी इस जाम में फंस गई है। दूल्हा वाहन से उतरकर रास्ता खुलने की प्रतीक्षा कर रहा है। बारात को इस रूट से जाना पड़ा क्योंकि बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर दंडई नाला उफान पर है। दरअसल बालाघाट से मंडला जा रही बारात बारिश के कारण नैनपुर मार्ग बंद हो जाने से लामता-परसवाड़ा होकर जा रही थी, लेकिन इस मार्ग पर भी विशालकाय पेड़ सडक़ पर गिरने ,से पूरी तरह मार्ग अवरुध्द हो गया । जिसके बाद मार्ग खुलने के इंतजार में बेकरार बेचारा दूल्हा सडक़ो पर परेशान होता नजर आया। प्रशासन, पुलिस, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए । हाइड्रा वाहन से पेड़ को काटकर हटाने का काम जारी है। घटना के पांच घंटे बाद भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है।