
Balance payment of paddy should be made to farmers in three days
रीवा। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 23 जनवरी धान उपार्जन की अंतिम तिथि है। जिन केन्द्रों में खरीदी पूरी हो गई है उन्हें बंद कराएं। खरीदी केन्द्रों में उपार्जित धान का दो दिवस में परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। तकनीकी कारणों अथवा बैंक खाते में कठिनाई के कारण किसानों को भुगतान के जो ट्रांजेक्शन फेल हुए हैं उनमें तीन दिवस में सुधार कराकर शेष राशि का भुगतान कराएं।
सुरक्षित भण्डारण कराएं
जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपार्जन से शेष बचे बारदानों का समितियों से उठाव कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। धान उपार्जन में अनियमितता करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। सोहागी खरीदी केन्द्र से संबंधित जाँच 15 दिवस में पूरी करके
दोषियों पर समुचित कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि अतिरिक्त वाहन तैनात करके
उचित मूल्य दुकानों के लिए आवंटित खाद्यान्न का समय पर परिवहन कराएं। उचित मूल्य दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करके पात्र हितग्राहियों को हर माह खाद्यान्न वितरित कराएं। खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। डभौरा में खाद्यान्न भण्डारण केन्द्र बनाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें।
738 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्रक जारी
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इसका व्यवस्थित वितरण कराएं। कलेक्टर ने फोन के माध्यम से एसडीएम जवा को खाद वितरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी सीबीएस जादौन ने बताया कि धान उपार्जन में अब तक किसानों के खाते में 651 करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं। अब तक 738 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्रक जारी कर दिए गए हैं। शेष धान का भण्डारण होते ही स्वीकृति पत्रक जारी कराकर तीन दिवस में भुगतान कर दिया जाएगा।