
Balaghats new identity will be made from gold cup hockey tournament
बालाघाट। जिला प्रशासन नगरपालिका और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 23 से30 मार्च तक राष्ट्रीय स्तर पर 50 वें नारायण सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया गोल्ड कप हाकी टूनार्मेंट होगा। इस संबंध में क्लब के सदस्यो ने बताया कि देश की 18 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे देश में बालाघाट की नई पहचान बनेगी।
तीस मार्च को फायनल मैच
क्लब के जिलाध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी ने सभी टीमो की घोषणा की और बताया कि यह पूरा आयोजन नाक आॅउट तौर पर टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है। पहला राउंड 23 मार्च से तथा दूसरा राउंड क्वाटर फायनल 28 को सेमीफाइनल 29 मार्च को तथा 30 मार्च को फायनल होगा। टूनार्मेंट में बालाघाट की नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अलावा राउरकेला, कैनरा बैंक बैंगलोर, सांई सुंदरगढ़ उडीसा, सांई हैदराबाद, उड़ीसा, दुर्ग, दादर नागर हवेली, इटावा, बैतूल, इटारसी, भंडारा, जबलपुर, उमरिया, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ 11, सिवनी और मध्यप्रदेश की टीमें शामिल होगी।
रात्रिकालीन मैच भी होंगे
लगभग 7 करोड 26 लाख रूपये की लगात से 91 मीटर लंबे और 55 मीटर चैडे़ एस्ट्रोटर्फ मैदान में इस बार स्वर्ण ट्राफी हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जहां सुबह और शाम के समय मैच खेले जायेगे। इसके अलावा सेमीफाईनल और फाईनल मैच का आयोजन रात्री कालीन समय में हो, इसके लिये रणनीति और व्यवस्था बनाई जा रहा है। इसके अलावा 22 लाख रूपये की लागत से पौवेलियन तैयार किया जा रहा है। जिसका कार्य प्रगति पर है। जिसके लिये रमणीक प्लांट कंपनी के संचालन किरण त्रिवेदी द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई है।
नई पहचान बनाएगा बालाघाट
नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर और जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने कहा कि राजनीति से उठकर देखा जाये तो जिले में हमेशा खेल को बढावा मिला है। जिसके लिये हम सब प्रयासरत हंै। क्वाटर फायनल से लेकर फायनल मुकाबला रात्रीकालीन समय में हो। इसके लिये भी पूरा प्रयास किया जा रहा है। बीच में कुछ कारण वश आयोजन में रूकावट आ गई थी। जिस कारण जिले में इस राष्ट्रीय खेल की पहचान फिकी पड़ गई थी। लेकिन नई पहचान की ओर अब हमारा जिला वापसी कर रहा है। इसके लिये जिला प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। टर्फ बालाघाट के लिये नई पहचान है। हमारी कोशिशे है कि फायनल मुकाबला फ्लट लाईट में हो और समापन अवसर पर प्रदेश के खेलमंत्री भी शामिल हो।
परीक्षा के वक्त मैच न हों
जिला कलेक्टर ने भी पूरे आयोजन को लेकर बैठक की। उन्होने खेल अधिकारीयों समेत आयोजन कमेटी को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होंने मैचों के समय के सम्बंध में कहा कि एस्ट्रोटर्फ के आसपास स्कूलें हंै। यहां परीक्षाएं आयोजित हो रही है। इसलिए परीक्षाएं बाधित न हो इसके लिए मैच के समय आवश्यक रूप से परीक्षा के समय को ध्यान में रखते हुए आयोजित हो। परीक्षाओं के समय पर कोई मैच नही हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।