
Balaghats mugal biriyani center and tandoori night seal
बालाघाट। नगर में दो दिनों से लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग कार्रवाई कर रहा है। एक दिन पूर्व की गई कार्रवाई में मुगल बिरयानी सेंटर को सुधार करने का नोटिस दिया गया था। रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी और तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार और पुलिस भी पहुंची। नोटिस के बावजूद संचालक ने सार्थक सुधार नहीं किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे ने बताया कि पुनः वैसी ही स्थिति में मुगल बिरयानी सेंटर पाया गया। हालांकि कुछ सुधार दिखा लेकिन पर्याप्त नहीं होने की वजह से सील किया गया। साथ ही रविवार को ही अल जम जम होटल की जांच की गई। इस दौरान साफ स्वच्छता के मामले में नोटिस देकर अदरक व लहसुन पेस्ट के साथ ग्रेवी के दो नमुने लिए गए। तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार ने बताया कि नगर के गुरुद्वारे के सामने तंदूरी नाइट में जांच हुई। यहां कुछ लोगों द्वारा ढाबे में बैठकर शराब पीते पाया गया। जबकि संचालक के पास न तो शराब का और न ही खाद्य सामग्री विक्रय करने का लाइसेंस है। ढाबे में गंदगी भी थी। वहीं दो घरेलू सिलेंडर जब्त कर ढाबा सील किया गया।