
Balaghat will have 5 hours of electricity goal on 31 july
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो) । बालाघाट में कल 31 जुलाई को पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मोतीनगर और रेलवे स्टेशन फीडर सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेंगे। बिजली विभाग का कहना है कि बिजली आपूर्ति का समय घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है।
बिजली लाइन शिफ्टिंग की जा रही
बालाघाट शहर में कल 31 जुलाई गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शहरी बिजली विभाग ने बुधवार को इसकी सूचना जारी की है।दरअसल, बालाघाट संभाग के 33/11 केवीएच सब स्टेशन मोतीनगर से जाने वाली 11 केवीएच बिजली लाइन के दो फीडर प्रभावित होंगे। मोतीनगर फीडर और रेलवे स्टेशन फीडर अंतर्गत सरेखा बायपास में ओवरब्रिज निर्माण में बाधक बिजली लाइन शिफ्टिंग की वजह से यह कटौती की जा रही है।
मोतीनगर फीडर में शामिल क्षेत्र
मोतीनगर फीडर के अंतर्गत मोतीनगर सब स्टेशन से चौधरी आटा चक्की, केबिन हॉस्पिटल, मोतीतालाब चौक, जैन हॉस्पिटल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, माहुले हार्डवेयर गली, केदार प्लाजा और गायत्री मंदिर रोड क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसके अलावा हीरा सर्विस सेंटर, प्रेमनगर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्मदा नगर, एचपी गैस और बर्फ फैक्ट्री भी शामिल हैं।शारदा नगर, परमार उद्योग, सरस्वती नगर, विवेकानंद कॉलोनी, राधाकृष्णन स्कूल, गुजराती समाजवाड़ी, स्नेह नगर, वैद्य लॉन, गणपति हॉस्पिटल, बब्बू टायर, आरोग्य हॉस्पिटल, गोंदिया रोड, गुरुनानक पेट्रोल पंप और रेलवे फाटक क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।
रेलवे स्टेशन फीडर में शामिल क्षेत्र
रेलवे स्टेशन फीडर में एमएलबी स्कूल, पंवार छात्रावास, मिताली हॉस्पिटल, आयुष्मान हॉस्पिटल, सोगापथ, लक्ष्मीपथ, डॉ. महाजन और स्वर्ण इंजीनियरिंग क्षेत्र प्रभावित होंगे। झूलेलाल धर्मशाला, होटल मल्लिकार्जुन, होटल मिडटाउन, होटल गुलमोहर, डॉ. विकास बिसेन, नया राम मंदिर और एक्सिस बैंक भी इसमें शामिल हैं।प्रकाश टायर, स्नेह नगर, केशर प्लाजा, आरोग्य हॉस्पिटल, हनुमान चौक, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना पंजाब बैंक, धनराज कॉम्प्लेक्स, बाघरेचा कॉम्प्लेक्स, गोंदिया रोड और एचटी रेल्वे कनेक्शन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद रहेगी। बिजली कंपनी का कहना है कि जरूरत के हिसाब से बिजली कटौती का समय बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।