
Balaghat topped in the construction of new ponds
बालाघाट। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मनरेगा से खेत तालाब योजना के तहत नए तालाबों का निर्माण किया जा रहा हैं। जो प्रदेश की रैकिंग में प्रथम पायदान पर चल रहा हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान इस मकसद के साथ प्रारम्भ हुआ कि पहले से बने जल स्त्रोतों का समुचित रखरखाव हो और उनमें पर्याप्त जल का संरक्षण किया जाए। उसी उद्देश्य के तहत मनरेगा के तहत कार्य किये जा रहें हैं।
बालाघाट मे 3900 खेत तालाब बनेंगे
प्रदेश में बालाघाट जिला का लक्ष्य 3900 खेत तालाब निर्माण करने का हैं जो प्रदेश में अन्य जिलो की तुलना में सर्वाधित हैं।अब तक 3383 खेत तालाबों का निर्माण कार्य जारी हैं जो करीब औसतन 86.74 प्रतिशत हैं। जो प्रदेश की रैंकिग में प्रथम स्थान पर तालाबों के निर्माण में बालाघाट जिला हैं। वैसे तो एक खेत तालाब में 1000 क्यूबिक मीटर पानी का संग्रहण होना हैं। इसी आधार पर जो कार्य चल रहा हैं उसी तहत 3383000 क्यूबि मीटर पानी संग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं।
यह हैं जनपदों को लक्ष्य
ग्राम पंचायत के माध्यम से किसानों के खेत में पानी का सग्रंहण के लिए नये खेत तालाब निर्माण के लिए जनपदों लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। जिसमें बैहर जनपद को 835 लक्ष्य मंे से कार्यप्रगति में 597 खेत तालाब है। बालाघाट जनपद को 550 लक्ष्य दिया गया है। जिसमें कार्यप्रगति में 262 खेत तालाब। बिरसा जनपद को 869 में से कार्यप्रगति में 541, कटंगी जनपद को लक्ष्य 400 में से कार्यप्रगति में 365, खैरलांजी जनपद को लक्ष्य 562 में से कार्यप्रगति पर 393 है। किरनापुर जनपद में 400 में से कार्यप्रगति पर 347 है। लालबर्रा जनपद में 500 तालाब में 397 बन गए हैं। लांजी जनपद पंचायत को लक्ष्य 300 दिया गया है, कार्यप्रगति पर 251 हैं। परसवाड़ा जनपद पंचायत को लक्ष्य 450 दिया गया है, कार्यप्रगति पर 351 और वारासिवनी जनपद पंचायत को लक्ष्य 373 दिया गया है, कार्यप्रगति पर 309 खेत तालाब है।
खेत तालाब से सिचाई और उद्योग
जिला पंचायत सीईओं अभिषेक सराफ ने बताया कि मनरेगा योजना से खेत में खेत तालाब मनाया जा रहा हैं, करीब 6 फिट गहराई वाले खेत तालाब में करीब एक हजार क्यिूबिक मीटर पानी का सग्रंहण होता हैं। जिससे किसान अपनी फसल जैसे गेहूं और रबी में सिचाई के लिए एक बेहतर साधन बन जाता ह।ैं वहीं किसान चाहें तो मछली पालन भी कर सकता हैं। इससे उन्हें 1 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता हैं।
इनका कहना हैं
जिले में किसानों की बहुत सी ऐसी कृषि भूमि है जो सिंचित हैं। उसी के तहत प्रदेश में सर्वाधिक नवीन खेत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य बालाघाट को मिला हैं। जिसमें लक्ष्य की पूर्ती करने के लिए अधिकारियों की मीटिंग के साथ ही सतत निगरानी कि जा रहीं हैं। यह आंकड़ों के तहत बालाघाट जिला प्रदेश की रैकिंग में आगे चल रहें है। हम लक्ष्य की ओर आगे बढने के लिए प्रयास कर रहें हैं।
अभिषेक सराफ
सीईओं जिला पंचायत बालाघाट