
Balaghat topped in approval of the field pond
बालाघाट। जिले में 3900 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से अब तक 561 खेत तालाबों का निर्माण कार्य शुरू होकर अधिकांश कार्य पूर्णता की ओर है। खेत तालाब के कार्य को स्वीकृति देकर प्रारम्भ करने के मामलें में बालाघाट प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। बालाघाट में प्रदेश में सबसे अधिक खेत तालाब स्वीकृति देने में भी प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव को कलेक्टर मृणाल मीना ने वीसी के माध्यम से यह जानकारी दी।
115 जल संरचनाए पूरी
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने प्रदेश में 30 मार्च से प्रारम्भ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान की वीसी के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने बालाघाट में खास तौर पर खेत तालाब निर्माण के सम्बंध में पृथक से जानकारी ली। इस सम्बंध में कलेक्टर मृणाल मीना ने अभियान के तहत किये गए कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। इसी तरह जल संरक्षण के लिए विभिन्न तरह की जल संरचनाओं के निर्माण कार्य में अब तक 115 जल संरचनाएं पूरी की जा चुकी है। साथ ही अभियान के तहत जिले में हुए तालाब निर्माण के अतिरिक्त विभिन्न कार्य जैसे.कुएं हेंडपम्प,नाली सफाई आदि कार्यो में भी बालाघाट में महत्वपूर्ण कार्य हुए है।
मुख्यमंत्री ने सराहा
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बालाघाट जिले का नाम लेकर यहां जल गंगा संवर्धन में हुए कार्यो को सराहा। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि अभी अभियान में काफी लंबा समय शेष है। इस बीच अन्य कार्य पूर्ण करने के साथ ही नदियों व नालों सहित तालाबों के किनारों पर उद्यानिकी आधारित फसलों के लिए प्रेरित करने के साथ ही पौधारोपण करने की योजना के सम्बंध में जानकारी दी। वीसी कक्ष में एडीएम जीएस धुर्वे जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक व सम्बधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
जल संवर्धन अभियान में आमंत्रण
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर कार्यक्रम के क्रियान्वयन का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। शहर में पानी की बूंद बूंद बचाने के लिए 21 अप्रैल से 10 मई तक निरंतर गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक विभाग एवं नगर पालिका मिलकर नगर की जल संरचनाओं, कुआँ, तालाब का जीर्णोद्धार एवं नलकूपो की साफ सफाई का काम सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार सोमवार प्रातः 8 बजे शहर के धोबी तालाब में जल संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लोगों को जल संवर्धन अभियान को सार्थक बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की रूप रेखा
21 अप्रैल को धोबी तालाब, 22 को शंकर घाट, 23 को मोटी तालाब, 24 अप्रैल बजरंग घाट, 25 को मृत्यंजय घाट, 26 को देवी तालाब, 01 मई को पुराने बस स्टैंड वार्ड नं 14 में स्थित कुँए की साफ सफाई 02 मई चैपाटी में स्थित कुआँ 05 मई वार्ड नं 4 बैहर रोड रेलवे फाटक के बाजू में नीम के पेड़ के पास स्थित कुआँ, 06 मई वार्ड नं 6 देवेन्द्र मानेश्वर के घर के सामने स्थित कुआं, 07 मई वार्ड नं 06,29 इतवारी बाजार सावजी सब्जी वाले के पीछे शिव मंदिर के सामने स्थित कुआँ, 08 मई को वार्ड नंण् 14 पुराने कलेक्ट्रेड कार्यालय में स्थित कुआँ, 09 मई को वार्ड नं 22 कालीपुतली चैक हनुमान मंदिर परिसर में पीछे स्थित कुआं तथा 10 मई को वार्ड न 23 विधायक आवास के समीप स्थित कुआं में साफ सफाई व जीर्णोद्धार कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा।