
balaghat temperature will increase,heat will rise
बालाघाट। अप्रैेल महीने में बालाघाट शहर का तापमान आज गुरूवार को 32 डिग्री सेल्सियस रहा।वहीं हवा में आद्रता 29 फीसदी रही। हवा पांच किलोमीटर प्रति धंटे की रफ्तार से बह रही थी। मौसम विभाग के अनुसार कल बालाघाट का तापमान बढ़ सकता है। आशंका है कि तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। साथ ही चुभने वाली धूप रहेगी। तापमान बढ़ने की वजह से लू में तेजी आ आयेगी। बढ़ते तापमान को देखते हुए जरूरी है कि प्रशासन लू अलर्ट जारी करे। साथ ही अस्पतालों और बस स्टैण्ड में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। जल बचाने के संबंध में जनहित में सूचना जारी होनी चाहिए। यद्यपि पानी के संरक्षण की दिशा में काम किये जा रहे हैं,लेकिन यह काम गर्मी से पहले किया जाना चाहिए था।
टुल्लू पंप पर रोक लगे
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल बचाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। प्रशासन की पूर कोशिश है कि किसी भी तरीके से पानी को बचाया जाये ताकि पशु पंक्षी और जिन्हें पानी की जरूरत है उन्हें मिल सके। बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा है। इन प्रयासों से ना सिर्फ जल का संरक्षण होगा, बल्कि जल स्त्रोतों के संरक्षण से पशु-पक्षी व वन्यप्राणीयो की प्यास बुझाने पानी उपयोग होगा। जिसके दृष्टिगत यह कारगर कदम माना जा रहा है। लेकिन प्रशासन को जिले में बोर पर प्रतिबंध लगाने को आदेश जारी किये जाने चाहिए। साथ ही सुबह शाम पानी की सप्लाई के समय टुल्लू पंप लगाकर पानी लेने पर रोक लगनी चाहिए। ताकि सभी को पानी मिल सके।
अस्पताल में छांव की व्यवस्था करें
सीएमएचओ डाॅ परेश उपलप ने बीएमओ को निर्देश दिये है कि वे अस्पतालों में भर्ती गर्भवती महिलाओं समेत सभी मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए छांव में बैठने की व्यवस्था,अस्पतालों एवं परिसर में सुनिश्चित करे। इसके अलावा प्रभावित रोगियों के लिए बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, कक्ष को ठंडा रखने के लिए उपकरण रोगियों को रेफरल के लिए बर्फ पैक एम्बुलेन्स में ठंडे पानी की व्यवस्था रखने के सख्त निर्देश दिये है।
धूप में खाली पेट न निकलें
सीएमएचओ डाॅ. उपलप ने भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे गर्मी में लू से बचाव के लिए धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढिले सूती वस्त्रों का प्रयोग करे। वहीं भोजन करके एवं पानी पीकर ही बाहर निकले। गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग कान और सिर को गमछे या तौलिये से ढक कर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्में और छत्री का प्रयोग करे। उन्होने बताया कि लू से बचने के लिए गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पिये एवं पेय पदार्थ का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें । एवं बाहर जाते समय पानी अपने साथ रखें। लू की दशा में बुजुर्गों का भी विशेष ध्यान रखें। मौसमी फलों का सेवन करे।