
Balaghat police and hawk force officers honored in bhopal2
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले के 12 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति की ओर से उनकी सराहनीय सेवा और अदम्य साहस के लिए पदक से सम्मानित किया गया है। 15 अगस्त को भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन जवानों को पदक लगाकर सम्मानित किया।नक्सली मुठभेड़ में शामिल 11 अधिकारियों को वीरता पदक:एसपी स्टेनो को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान में पुलिस अधीक्षक के स्टेनो सुरेश कुमार बाजनघाटे को उनकी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया। वहीं 11 अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों को नक्सलियों से लोहा लेने के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।ये सभी सम्मान 2022 से 2023 के बीच जिले में हुई चार बड़ी नक्सली मुठभेड़ों में उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए दिए गए हैं। इन मुठभेड़ों में पुलिस और हॉकफोर्स के जवानों ने लाखों रुपए के इनामी हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था।
किन-किन मुठभेड़ों के लिए मिला सम्मान?
- जामसेहरा मुठभेड़ (29 नवंबर 2022): 28 लाख के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराने के लिए तत्कालीन हॉकफोर्स सीओ पुनीत गहलोत (वर्तमान देवास एसपी) को सम्मानित किया गया।
- हर्राटोला मुठभेड़ (18 दिसंबर 2022): 14 लाख के एक इनामी नक्सली को मार गिराने के लिए हॉकफोर्स निरीक्षक आशीष शर्मा और निरीक्षक हनुमंत टेकाम को सम्मान मिला।
- कदला मुठभेड़ (22 अप्रैल 2023): 28 लाख के दो इनामी नक्सलियों को ढेर करने के लिए तत्कालीन बालाघाट एसपी समीर सौरभ (वर्तमान मुरैना एसपी), तत्कालीन सीओ हॉकफोर्स मोतीउर्र रहमान (वर्तमान अनूपपुर एसपी), निरीक्षक आशीष शर्मा, निरीक्षक मोहन लाल मरावी और निरीक्षक राजेश धुर्वे को सम्मानित किया गया।
- कमकोदादर मुठभेड़ (14 दिसंबर 2023): 14 लाख के एक इनामी नक्सली को मार गिराने के लिए निरीक्षक नामदेव शर्मा, निरीक्षक अतुल शुक्ला और निरीक्षक अरुण मिश्रा को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया।