
Balaghat gets three kasy medals in judo compettion
बालाघाट। बालाघाट के प्रशिक्षक संतोष पारधी के मार्गदर्शन में इंदौर में आयोजित राज्य स्तर जूडो प्रतियोगिता में बालाघाट के खिलाड़ियों ने तीन कांस्य पदक जीता। इंदौर एसोसिएशन के तत्वाधान में जूनियर तथा सीनियर महिला पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में 16 मार्च से 18 मार्च तक चली। जिसमें टूनार्मेंट डायरेक्टर महमूद खान रहे।ा मध्य प्रदेश जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आबिद हुसैन खान का प्रतियोगिता को संपन्न करने में विशेष सहयोग रहा। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में बालाघाट के पांच खिलाड़ी शुभम मनेश्वर,उर्वशी चंपालाल चैधरी,और मयंक धर्मसिंह मरावी को कास्य पदक मिला। वही खुशबू राजकुमार भगत लक्ष्मी मंगल बसीने ने प्रतियोगिता में सहभागी रही।