
Balaghat gets a grade in the disposal of cm help line
बालाघाट। जबलपुर संभाग कमिश्नर अभय वर्मा द्वारा संभाग के सभी कलेक्टर्स के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी कलेक्टर्स के साथ सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में निर्देशित किया है। बालाघाट सीएम हेल्पलाइन निराकरण के मामले में ग्रेड ए पर है। कमिश्नर श्री वर्मा ने बालाघाट जिले की प्रसंशा की। वहीं जिनकी ग्रेड बी पर है उन्हें निरन्तर जिला अधिकारियों के साथ टीएल में समीक्षा कर ग्रेडिंग स्तर को सुधारने के निर्देश दिए गए है। कमिश्नर वर्मा ने सभी कलेक्टर्स को ई.आॅफिस स्कैनिंग के निर्देश दिए है। उन्होंने रबी उपार्जन के लिए कलेक्टर्स को विशेष रूप से पंजीयन में सक्रियता दिखाने को कहा है। पिछले वर्ष 255779 पंजीयन हुए थे वहीं अब तक 74811 पंजीयन किये गए है। रबी उपार्जन वर्ष में बालाघाट जिले में 25 उपार्जन केंद्र निर्धारित किये गए है जिसमे से 21 कंप्लीट हो गए है। वहीं संभाग में कुल 573 में 122 उपार्जन केंद्र का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।