
Balaghat collector said,deos 5 day salary deducted
राष्ट्रमत न्यूज, बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीणा ने सोमवार को समय सीमा बैठक में कई विभागों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके से आंधी-तूफान के बाद हुए बिजली संकट की जानकारी ली।कलेक्टर ने कहा कि मानसून में तेज हवा और तूफान आम बात है, लेकिन विभाग समय पर बिजली समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा है।स्कूल शिक्षा विभाग की 44वीं रैंक पर डीईओ का 5 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।
डीईओ का वेतन काटने के आदेश
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के कारण कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लांजी सहायक यंत्री को शोकॉज नोटिस दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग की 44वीं रैंक पर डीईओ का 5 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। जल संसाधन विभाग में कार्यपालन यंत्री और अधीक्षण यंत्री का वेतन रोका गया।पीएचई विभाग से ट्यूबवेल खनन की अनुमतियों की सूची मांगी गई है। जल संकट के बाद दी गई अनुमतियों का सत्यापन अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे की अगुवाई में गठित टीम करेगी।
बिजली समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी
एमपीईबी ने बिजली समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर 1912 और 9425806742 जारी किए हैं। अधीक्षण यंत्री उइके ने बताया कि पेड़ गिरने या तार टकराने पर ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन सिस्टम एक्टिव हो जाता है, जिससे पूरी लाइन प्रभावित होती है।