
Balaghat child artists fascinated the international stage
बालाघाट। जिले के नन्हें कलाकारों ने हैदराबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाल नाट्य समारोह 2025 में पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित अपनी नाट्य प्रस्तुति कहानी ले लो का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। गीत संगीतमय इस प्रस्तुति में नन्हे कलाकारों ने अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को अपनी थाप पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों ने खड़े होकर करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।
हैदराबाद में खेला गया नाटक
स्वांगवाले परफार्मिंग आर्ट एवं सोशल वर्क समिति बालाघाट द्वारा प्रस्तुत इस नाटक का चयन एनिशुंभिता स्कूल आॅफ ड्रामा हैदराबाद द्वारा आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय बाल नाट्य समारोह के लिए हुआ था। जिसमें जापान, नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय नाट्य दल के साथ साथ कलकत्ता, केरल, और हैदराबाद के नाट्यदलों ने अपनी.अपनी नाट्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हैदराबाद के प्रसिद्ध रविन्द्र भारती आडिटोरियम में 3 दिवसीय अनूठे आयोजन में 18 नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों को भी एक दूसरे की प्रतिभा और संस्कृति के आदान-प्रदान का अवसर मिला।
ग्रीष्मकालीन शिविर 15 से
स्वांगवाले परफार्मिंग आर्ट की ओर से बालाघाट का प्रतिनिधित्व करने वाले इस दल में नन्हे किंतु अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकारों में जेडेन चाको जान दक्ष जाचक कायान बोरकर, जोशुआ थामस जान, कनिष्का बोरकर, अर्श नांदुरकर और अलख कावड़े के साथ नाटक की लाइट और कास्ट्यूम डिजाइनर सुप्रिया कावड़े और नाटक के लेखक निर्देशक धनेंद्र कावड़े ने भाग लिया। दल के साथ इन कलाकारों के अभिभावक श्री टिंकू जान, देवेंद्र बोरकर श्रीमती नवीनता बोरकर, श्री मनोज नांदुरकर, श्रीमती सविता नांदुरकर ने भी भाग लिया। स्वांगवाले परफार्मिंग आर्ट एवं सोशल वर्क समिति सभी अभिभावकों का धन्यवाद करती है। ज्ञात हो कि यह नाटक पिछले वर्ष ग्रीष्मकालीन शिविर समर टाइम स्वांगवाले में तैयार किया गया था। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन शिविर 15 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित है।