
Ayushman mitras work is not satisfactory
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना ने शनिवार को वारासिवनी और कटंगी क्षेत्र का विस्तृत भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वारासिवनी में स्वीकृत हुए 100 और कटंगी में 50 बिस्तरीय अस्पताल निर्माण के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही निर्मित होने वाले अस्पतालों के स्थलों का अवलोकन किया।
अपने विस्तृत भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर मृणाल मीना ने वारासिवनी सिविल अस्पताल के निरीक्षण से की। यहाँ बनने वाले 100 बिस्तरीय अस्पताल के लिए डिस्मेंटल किये जाने वाले भवन की वर्तमान हालात का मुआयना किया। साथ ही उन्होंने मरीजों के परिजनों और स्थानीय मीडिया से अस्पताल में उपचार के सम्बंध में प्रतिक्रिया ली। वहीं इस आयुष्मान मित्र श्रीमती नीमा नगपुरे से आयुष्मान के प्रकरणों के क्लेम की जानकारी ली। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मीना ने पिछली बार इसी अस्पताल के निरीक्षण के समय भी इस सम्बंध में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद सुधार नहीं पाया गया। आयुष्मान मित्र का काम संतोषजनक नही पाये जाने पर जिला स्तर से जांच कराने के निर्देश दिए है। यहां ब्लड बैंक बनाने के सम्बंध में आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही पॉवर बैकअप, मेन पॉवर की कमी तथा प्रकरण रेफर करने की समस्या बताई गई है।
जिला अस्पताल मरीजों को रेफर न करें
कलेक्टर श्री मीना ने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार और यहां से रेफर किये जाने वाले प्रकरणो पर विशेष फोकस किया। बुदबुदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने डिलेवरी रजिस्टर व रेफर रजिस्टर का अवलोकन कर मरीजों के सम्बंध में जानकारी ली। डॉ. अंजू बिसेन को निर्देश दिए है कि मरीजों का इलाज यहीं करें, जिला अस्पताल मरीजों को रेफर न किया जाए। आवश्यक होने पर ही इस व्यवस्था का लाभ लें। हालांकि इस माह इस केंद्र से केवल 2 मरीजों को रेफर किया गया है। सीएमएचओ डॉ. परेश उप्लव को निर्देश दिए है कि पूरे स्वास्थ्य केंद्रों का रेफर का डेटा निकाले और अध्य्यन करें कि रेफर किस तरह के मरीजों को किया जा रहा है। सभी केंद्रों से रेफर प्रकरण जिला अस्पताल आ रहें है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कटंगी सीएम राइज स्कूल निर्माण में देरी
कलेक्टर श्री मीना ने कटंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात यहां निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल पहुँचे। इस दौरान पीआईयू के सब इंजीनियर कि अनुपस्थिति नाराजगी व्यक्त की। पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को कॉल कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सीएम राइज स्कूल निर्माण देरी के सम्बंध में प्रगति लाने के साथ ही गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए।
कटंगी तालाब पर फोकस करें नगर परिषद
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने कटंगी नगर के तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद के इंजीनियर श्री चौकसे को जल गंगा संवर्धन अभियान में तालाब से गाद निकालने के निर्देश दिए है। एक सप्ताह तक पूरी तरह जुट कर इस कार्य पर फोकस करें। तालाब पूरा क्लीन करें। एक रूपरेखा बनाये जिसमें एक दिन प्रशासन की टीम, एक दिन नगर परिषद और एक दिन नगर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान का कार्य करें। तालाब की सफाई के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है। साथ ही एसडीएम श्री धुर्वे को तालाब में हो रहें अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है।
राजीव सागर परियोजना का निरीक्षण
कलेक्टर श्री मीना ने बालाघाट जिले के कटंगी क्षेत्र में सिंचाई परियोजना से मिल रहें जल व जल की उपलब्धता के सम्बंध में महाराष्ट्र राज्य सीमा पर स्थित कुड़वा में बनें राजीव सागर का अवलोकन कर शेष बचें जल का अवलोकन किया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री केके पारधी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 54 एमसीएम पानी शेष है। बालाघाट में सिंचाई के लिए महाराष्ट्र के हिस्से का पानी दिया जा रहा है। अब तक 14 एमसीएम पानी महाराष्ट्र के हिस्से का ले चुके है। महाराष्ट्र लिए पेयजल व सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है। वर्तमान में मप्र व महाराष्ट्र दोनों राज्यों में रबी की सिंचाई के लिए नहरें चालू है।