
Ayoung man who went to save the cow dies due to current
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। बालाघाट के भालेवाड़ा गांव में मंगलवार शाम बिजली के तार में फंसे गोवंश को बचाने गए 35 वर्षीय गोलू कारसर्पे की करंट लगने से मौत हो गई।लामता थाना पुलिस के मुताबिक, घटना शाम 5 से 6 बजे के बीच की है।
शव को उठाने से मना कर दिया
बिजली ठेकेदार के बिछाए गए तार अभी तक जमीन पर ही पड़े हुए थे। इन तारों के ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजरती है। तारों के संपर्क में आने से जमीन पर पड़े तार में करंट आ गया। इसी दौरान बछड़ा और उसे बचाने गया युवक करंट की चपेट में आ गए।घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शव को उठाने से मना कर दिया। उनका आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग की है। लामता थाना प्रभारी नितिन पटले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।