
Attention kovid -19 reached india to scare again

राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। एक बार फिर कोविड 19 डराने दस्तक दे दिया है। केरल से चलकर यह दिल्ली,हरियाणा, गुजरात और यूपी तक पहुंच गया है। धीरे धीरे कई राज्यों में पहुंच रहा है। अभी इसकी शुरूआत धीमी है। सरकार कह रही है घबराने की जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र से 56 केस सामने आए
कोरोना एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोविड-19 एक बार फिर पैर पसारने लगा है। भारत में मौजूदा समय में 312 एक्टिव कोरोना केस सामने आए हैं। इसमें दिल्ली से 23, हरियाणा से 5, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 56 केस सामने आए हैं।
- उत्तर प्रदेश- 4 कर्नाटक- 16 केरल- 95 तमिलनाडु- 66 पुडुचेरी- 10 पश्चिम बंगाल- 1 सिक्किम- 1
- देश में राजधानी में कोरोना का 23 मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना (Corona Cases In Delhi) के 23 मामले गुरुवार तक सामने आए हैं। इसके मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक व चिकित्सा अधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी कर अलर्ट किया है। इसके तहत अस्पतालों को जांच व निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतते हुए एडवायजरी भी जारी कर दी है। सभी अस्पतालों को बेड, दवा और ऑक्सीजन की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए कहा गया है।