
Astep to wards saving democracy is farmer,jawan,constituent assembly
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को होने वाली ‘किसान जवान संविधान सभा’ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पहुंचे। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, बारिश है, बादल हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है। पायलट ने कहा कि इस कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी की भविष्य की तैयारी पर चर्चा होगी। यहां से तय किया जाएगा कि किस दिशा में कांग्रेस पार्टी को चलना है।प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, यह सभा सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में एक कदम है।
प्रदेश में जनता परेशान है
सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। प्रदेश में जनता परेशान है। हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। सचिन पायलट ने रविवार को साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मंच, पंडाल, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे।
सभा के बाद पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक
कांग्रेस की जनसभा के बाद के बाद पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी। जिस पर सचिन पायलट ने कहा कि जनसभा के बाद कांग्रेस पार्टी की बैठक होगी। दिशा निर्देश तय होंगे आगामी समय में कांग्रेस कैसे चलेगी।पायलट ने कहा कि इस बैठक में आने वाले समय के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ रणनीति बनाएगी। छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल लीडरशिप को लेकर खींचतान है। बीजेपी जिन वादों के साथ सत्ता पाई थी। उन वादों पर वे खरी नहीं उतर पाई है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है
7 जुलाई से शुरू हो रहे भाजपा के प्रशिक्षण के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हम किसी पर भी कमेंट नहीं करेंगे। बीजेपी को जो मर्जी करना है करे, लेकिन प्रदेश उनके हाथ में है, तो जवाबदेही उनकी बनती है।पायलट ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है, जनता परेशान है। सरकार की व्यवस्थाओं के ऊपर से लोगों का विश्वास उठ रहा है। बीजेपी जवाब नहीं देती। उनके प्रधानमंत्री विदेश घूमते हैं। राज्य में जनता परेशान है।
संघ का हस्तक्षेप BJP में बढ़ गया
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, जो चुने हुए प्रतिनिधि मंत्री और सांसद हैं, उन्हें प्रशिक्षण की ज़रूरत पड़ रही है, तो यह सोचने वाली बात है। इससे स्पष्ट है कि संघ का हस्तक्षेप भाजपा में बढ़ गया है। यह उनके लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।