
Annual urs of chango tola dargah tomorrow
बालाघाट। जिला मुख्यालय से करीब 47 किमी दूर चांगोटोला के ग्राम मऊ दरगाह में हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है। जहां 2 अप्रैल बुधवार को हजरत बाबा मोहम्मद गौस पेशावरी रहमतुल्लाह अलैह के इस सालाना उर्स में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जहा उर्स मुबारक के इस मौके पर 2 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शाही संदल निकालकर बाबा के आस्ताने में अकीदत के फूल और चादर पेश कर विशेष फातिहा होगी।जिसके बाद अकीदतमंदों द्वारा देश मे अमन चैन शांति और आपसी भाईचारे की सामूहिक दुवाएं होंगी। वही अकीदतमंदों को तबरुकात तकसीम कर अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। वही रात्रि 9 बजे अजीमो शान कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। जहा मशहूर कव्वाल अनीश नवाब ,बाबा की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश करेंगे। जिसके अगले दिन 3 अप्रैल गुरुवार को कुल शरीफ की फातिहा कर इस उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा। मऊ दरगाह में आयोजित उर्स मुबारक के अवसर पर उर्स कमेटी ने बाबा के चाहने वालो से इस उर्स मुबारक पर तशरीफ लाकर रूहानी फैज हासिल करने की दरखास्त की है।