
Anndata on roads for water and administration in office
बालाघाट (ब्यूरो)। अन्नदाता अपने खेतों के पानी के लिए प्रदर्शन और चक्का जाम कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या के चलते पंप पानी नहीं खींच पा रहे हैं। वहीं प्रशासन ने अवैध पंप कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है। इस वक्त महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना राजीव सागर परियोजना में मध्यप्रदेश के पास डेम में 17 मार्च की स्थिति में 246एमसीसी ही पानी है।3600 हेक्टेयर की फसल को पानी देना है।परियोजना का लक्ष्य यही है। वहीं प्रशासन ने खेतों तक पानी पहुचाने की रणनीति बनाने में लगा है। प्रशासन की रणनीति किसानों को कितना खुश कर पाती है, यह सवाल अपनी जगह है। लेकिन रबी की फसल के लिए पानी नहीं मिलने से जिले में कोहराम मचा हुआ है।
लो वोल्टेज के खिलाफ चक्का जाम
तीनटोला नवेगांव में किसानों ने कहा कि लो वोल्टेज की वजह से फसल के लिए पानी नहीं दे पा रहे हैं। किसानों ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम किया। जिससेे घंटो आवागमन बाधित रहा। क्षेत्र के विधायक विवेक पटेल ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दे दिया है। इससे प्रशासन पशोपश की स्थिति में है। किसानो ने वारासिवनी, डोंगरमाली, बेनी, सतोना मार्ग बंद कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसडीएम और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और किसानो को समझाईश देने का प्रयास किया गया। लेकिन उनके बीच बात नही बनी और किसान अपनी मांग पर अडिग रहे। उन्होने लोवोल्टेज की समस्या का निराकरण करने व नहर के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग की। इसके अलावा किसानों से मुरझड़ वितरण नहर को खड़कपुर मुख्य नहर से जोडे़ जाने की भी मांग रखी।
चार सौ एकड़ की फसल सूख गयी
किसानों ने बताया कि समय पर पानी ना मिलने से क्षेत्र की लगभग 400 एकड़ की धान की फसल सूखकर बर्बाद हो गई है। जिससे किसान मायूस और आक्रोशित है। उन्होंने समस्या का निराकरण नहीं होने पर जिला स्तर पर भी बड़ा आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है। यहां किसानों का मानना है कि यदि अभी पानी मिल जाये तो कुछ फिसदी फसल को बचाया जा सकता है । बोवाई की लागत निकल जाने की संभावना है। किसानो के प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे विधायक विक्की पटेल ने कहा कि बिजली विभाग अब अति कर रहा है। किसानो की चिंता से विभाग को कोई सरोकार नही है। बिजली देने का वादा करके भी पर्याप्त बिजली नही दी जा रही है। इसलिये गरीब किसान आज प्रदर्शन करने बाध्य है। कोई भ्रम में ना रहे कि हम राजनीति कर रहे हैए यह कोई राजनैतिक पार्टी का मंच नही है। मुद्दा किसानो से जुंडा है, इसलिये हम किसानो के साथ खडे है।
बिना प्लानिंग के जल प्रदाय गलत
इधर पानी को लेकर मचते बवाल को लेकर कलेक्टर मृणाल मीना ने जल संसाधन और कृषि विभाग के साथ जल प्रबंधन के लिए बैठक की। बैठक में कलेक्टर मीना ने कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर मई माह के पहले सप्ताह 7 मई तक नहरों के माध्यम से लक्षित क्षेत्र में अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने के लिए प्रबंधन के कार्यो की विभाग से रूपरेखा जानी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि बिना प्लानिंग से जल प्रदान करना गलत है। अब इंजीनियरिंग दृष्टिकोण के साथ उचित प्रबंधन कर 7 मई तक नहर के अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध कराएंगे।
डेम में सिर्फ 246 एमसीएम पानी
राजीव सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री नागेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना से मध्यप्रदेश के पास डेम में 17 मार्च की स्थिति में 246 एमसीएम जल उपलब्ध है। परियोजना में लक्ष्य 3600 हेक्टेयर क्षेत्र में जल प्रदाय करना है। वैनगंगा सम्भाग अंतर्गत ढुटी डेम के सम्बंध में कार्यपालन यंत्री योगेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी और बताया कि भीमगढ़ डेम से रबी के लिए 78.70 एमसीएम जल दिया जाएगा। अभी सिवनी में नदी पर ब्रिज बनने से जल प्रवाह रोका गया है। कलेक्टर ने दोनों परियोजनाओं के कार्यपालन यंत्रियो से आगामी समय के लिए रूपरेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । बैठक में परियोजनाओं का लक्ष्य तथा जिले में फसलों के रकबे की स्थिति और भी विचार किया गया।
अवैध पंपों के खिलाफ कार्रवाई करें
कलेक्टर मृणाल मीना ने निर्देश दिए है कि अब से 7 मई तक विभाग दल गठित कर क्षेत्र में निगरानी के लिए योजना बनाकर कार्य करें। निगरानी रात्रिकालीन भी आवश्यक रूप से करें। इसके अलावा किसानों के साथ चैपाल आयोजित कर व्यवस्थित रूप से संवाद करेंगे। इसमें कृषि विभाग का अमला भी शामिल होगा। जो धान की फसल के स्थान पर गेहूं तथा मूंग या मक्का बुवाई के लिए आवश्यक सलाह मशविरा करेगा। वहीं अवैध पम्प कनेक्शन पर तुरंत कार्यवाही प्रारम्भ करेंगे। कलेक्टर ने विभाग को कहा कि नहरों में अवैध रूप से पम्प लगाकर जल लेने वाले कनेक्शन 5 दिनों में हटाये। इसके लिए एमपीईबी से लगातार समन्वय करें। कार्यपालन यंत्री ने 800 कनेक्शन अवैध रूप से लगाने की जानकारी दी गई। परियोजना से कुल 1200 कनेक्शन से जल प्रदाय किया जाना है। वही वैनगंगा कार्यपालन यंत्री श्री ठाकुर ने बताया भीमगढ़ डेम से पानी प्रदाय करना प्रारम्भ हो जाएगा। जिससे जल प्रदान करने में सुविधा होगी।