
America forcibly sent 104 indians to india
अमृतसर । अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर दोपहर करीब 2 बजे अमृतसर में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे। इनके कुछ परिवार और 8-10 साल के बच्चे भी शामिल थे।
इसमें 25 महिलाएं भी शामिल हैं
यह बड़ी बात है कि अमेरिका ने ऐसे समय में 104 भारतीय अवैध प्रवासियों को वापस भारत भेजा जब अगले सप्ताह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी वाशिंगटन की यात्रा पर जाने वाले हैं। अमरिका से एक तिहाई भेजे जाने वाले लोग 25 साल से कम उम्र के हैं। निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब के हैं। 33 हरियाणा के,गुजरात,महाराष्ट्र और दो चंडीगढ़ से भी हैं। इसमें 25 महिलाएं भी शामिल हैं। 12 नाबालिग हैं।
अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे
मंगलवार को टेक्सास से उड़ान भरने वाले इस विमान में 11 चालक दल के सदस्य और निर्वासन प्रक्रिया की निगरानी करने वाले 45 अमेरिकी अधिकारी भी सवार थे। पंजाब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वापस भेजे गए पंजाब के 30 लोगों में अधिकतर गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, नवांशहर, पटियाला, मोहाली और संगरूर के रहनेवाले हैं। इनमें से कुछ लोग अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे, जबकि अन्य वीजा अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रुके हुए थे।
वापसी अभी होनी बाकी है
अमृतसर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इन लोगों का वैरिफिकेशन किया गया। यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। करीब साढ़े 3 घंटे बाद US एयरफोर्स विमान वापस लौट गया। जिसके बाद पंजाब के डिपोर्ट किए लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके घर भेज दिया गया। हालांकि हरियाणा, गुजरात, UP, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के लोगों की वापसी अभी होनी बाकी है।
कब डिपोर्ट किए जाएंगे
इससे पहले अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट करने के लिए चिह्नित किया है। इन्हें भारत भेजा जाएगा। 186 भारतीयों को डिपोर्ट करने वाली लिस्ट भी सामने आई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं और कब डिपोर्ट किए जाएंगे।अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट के अनुसार 19 हजार अवैध प्रवासी भारतीय डिपोर्ट होंगे। ट्रम्प ने ये कार्रवाई ऐसे समय की है, जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दो दिन की यात्रा पर अमेरिका जाने वाले हैं। 13 फरवरी को पीएम की ट्रम्प के साथ वार्ता प्रस्तावित है।
यूएस मिलिट्री का यह विमान भारतीय समय के मुताबिक, 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका के सैन एंटोनियो रवाना हुआ था। यह पहली बार है जब अमेरिका ने अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया।
ट्रम्प से मिलकर इसका हल निकालें
वहीं पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अमृतसर एयरपोर्ट जाकर पंजाब के डिपोर्ट लोगों से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने कहा- PM नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनके दोस्त हैं। वे उनका प्रचार भी करने गए थे। वे ट्रम्प से मिलकर इसका हल निकालें।
हरियाणा के डिपोर्ट लोगों की वैरिफिकेशन करेगी पुलिस
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा आने वाले प्रवासियों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। हरियाणा पुलिस की ओर से संबंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यदि किसी प्रवासी का आपराधिक बैकग्राउंड है तो उसे डिटेन कर पूछताछ की जाए। इसके साथ यह भी हिदायत दी गई है कि उसके परिवार की भी जानकारी इकट्ठी की जाए।