बालाघाट। नगरपालिका परिषद एवं सहमत संस्था के तत्वावधान में पूर्व प्रधान मंत्री, भारत रत्न, कवि ह्रदय, पं अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर आगामी 25 दिसंबर को अखिल भारतीय विराट अटल कवि सम्मेलन का आयोजन नगर में किया गया है। जिसकी व्यापक तैयारी को लेकर सहमत के संरक्षक राजेश पाठक की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस बालाघाट में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक सहमत अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल सहज द्वारा में देश के वर्तमान में सर्वाधिक प्रसिद्द, गीतकार चंदन राय मुंबई, चम्पारण बिहार, वीर रस के लोकप्रिय, ओजस्वी स्वर अपूर्व बिक्रम शाह, भोपाल पुलिस विभाग में कार्यरत श्रृंगार की मधुर कवयित्री शिवांगी प्रेरणा तथा छत्तीसगढ़ के हास्य व्यंग्य, समरस कवि नरेंद्र धड़कन के स्वर गुंजार और आगमन की स्वीकृति की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयोजन व्यवस्था समिति, अर्थव्यवस्था, स्वागत-सत्कार, प्रचार-प्रसार, आवास एवं आवागमन, मंचीय व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न समितियों के गठन का प्रस्ताव कर प्राथमिक सूची तैयार की गई।
हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा
संस्था के मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बताया कि, अटल जन्मशताब्दी महोत्सव, सुशासन दिवस पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर की अध्यक्षता में व्यवस्था समिति का गठन सुनिश्चित करने हेतु आगामी 18 दिसंबर को एक प्रमुख बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, क्रीड़ा एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा। बैठक में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, चेबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया, तैराकी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सुराना, भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, पार्षद राज हरिनखेड़े, श्रीमती सरिता सोनेकर, अजय मिश्रा, सहमत महामंत्री अमर सिंह ठाकुर, पूर्व महामंत्री अशोक सागर मिश्र, संयुक्त मंत्री अलका चौधरी अनमोल,सुनील दीपानी, संजय श्रीवास्तव सदस्य मोहन आचार्य, तुमेश पटले, चंद्रशेखर डोंगरे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।